भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पुरुष टीम जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई है, वहीं महिला टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। इन दोनों ही टीमों को एक ही दिन मेजबानों के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। एक तरफ भारतीय पुरुष टीम को पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, तो इसके कुछ देर बाद ब्रिस्बेन में महिला टीम को 122 रन से करारी शिकस्त मिली।
लिचफील्ड और वॉल ने ठोका शतक
भारत और महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला गया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 371 रन का स्कोर खड़ा किया। फोबी लिचफील्ड और जॉर्जिया वॉल ने पहले विकेट के लिए 19.2 ओवर में 130 रन की साझेदारी की। लिचफील्ड (60) के आउट होने के बाद वॉल ने एलिस पेरी के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया। लिचफील्ड ने 87 गेंद में 12 चौके की मदद से 101 रन की पारी खेली। उनके जाने के बाद पेरी और बेथ मूनी ने रनगति को बरकरार रखा। एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 400 के पार जाती दिख रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों में अंत में अच्छी वापसी कर उन्हें रोक दिया।
एलिस पेरी ने 75 गेंद में 140 के स्ट्राइक रेट से 105 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वहीं बेथ मूनी ने 44 गेंद में 8 चौके की मदद से 56 रन की पारी खेली। भारत की ओर से सायमा ठाकोर ने 10 ओवर में 62 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि मिन्नू मणि के हाथ 2 सफलता लगी।
भारतीय महिला टीम ने सीरीज गंवाई
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे ओवर में ही स्मृति मंधाना का बड़ा विकेट गंवा दिया। मंधाना 8 गेंद में 9 रन बनाकर किम गार्थ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। विकेटकीपर ऋचा घोष ने 54 रन बनाए, हालांकि ये रन 75 के स्ट्राइक रेट से आए। कप्तान हरमनप्रीत कौर (38) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (43) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहीं। मिन्नू मणि ने 45 गेंद में नाबाद 46 रन का योगदान दिया। प्रिया पूनिया को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। वह बल्लेबाजी करने नहीं आईं। इस तरह भारतीय टीम 249 पर सिमटी और 122 रन से मैच हार गई। मेलबर्न में खेले गए पहले मुकाबले में भी टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 11 दिसंबर को पर्थ के वाका मैदान पर खेला जाएगा।