भारत की पुरुष और महिला टीम खो-खो वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। रविवार (19 जनवरी) को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ 78-40 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। वहीं पुरुष टीम ने भी नेपाल को 54-36 से हराया।
खो-खो वर्ल्ड कप का पहली बार आयोजन हुआ। टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी, जिसमें भारत की दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय रहीं। जबकि नेपाल की दोनों टीमों टीम इंडिया के हाथों ही हार मिली।
पूरे टूर्नामेंट में रहा भारतीय महिला टीम का जलवा
महिला कैटेगरी में 19 टीमें उतरी थीं। भारतीय महिला टीम ने ग्रुप स्टेज में ईरान, मलेशिया और साउथ अफ्रीका को विशाल अंतर से हराया। टीम ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 109-16 के अंतर से मात दी। सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टक्कर साउथ अफ्रीका से हुई। इस मुकाबले को 66-16 से अपने नाम कर भारत ने फाइनल में मजबूत कदम रखा। खिताबी मुकाबले में भी भारतीय टीम का दबदबा रहा और उसने नेपाल को 78-40 से हराकर ऐतिहासिक खिताबी जीत हासिल की।
पुरुष टीम ने भी रचा इतिहास
पुरुष इवेंट में 20 टीमें ने हिस्सा लिया। भारत ने ग्रुप स्टेज में नेपाल, पेरु, ब्राजील और भूटान को मात दी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में टीम इंडया ने श्रीलंका और फिर सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। फाइनल में नेपाल ने टॉस जीतकर डिफेंस चुना। पहले टर्न में भारत ने 26 पॉइंट्स हासिल किए। दूसरे टर्न में नेपाल को चेज करने का मौका मिला और उसने 18 पॉइंट्स जुटाए। तीसरे टर्न में टीम इंडिया ने 28 पॉइंट्स लिए। वहीं नेपाल की टीम चौथे टर्न में 18 पॉइंट्स ही ले सकी और भारत ने 54-36 के अंदर से जीत हासिल कर खो-खो वर्ल्ड कप का पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।