भारतीय टीम ने रविवार (28 सितंबर) को एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटा दी। टीम इंडिया को 147 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की पारी खेली। जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं ली। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने साफ कहा कि हम मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ हैं। वह पाकिस्तान के गृहमंत्री के पद पर भी हैं।
मोहसिन नकवी स्टेज पर खड़े होकर इंतजार करते रहे लेकिन टीम इंडिया अपने फैसले से टस से मस नहीं हुई। भारतीय टीम का रुख साफ था कि जब तक मोहसिन नकवी स्टेज से नहीं उतरेंगे, तब तक वह स्टेज पर नहीं जाएगी। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी से ट्रॉफी लेने को तैयार थी, जो मोहसिन नकवी के साथ स्टेज पर थे लेकिन नकवी ने ऐसा होने नहीं दिया। इन सबके बीच अचानक आयोजकों में से कोई ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम के भीतर लेकर चला गया। आखिर में फैसला हुआ कि भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं लेगी।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या को क्या हुआ, पाक के खिलाफ फाइनल में क्यों नहीं उतरे?
मोहसिन नकवी की भयंकर बेइज्जती
भारतीय टीम एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 'नो-हैंडशेक' पॉलिसी के साथ उतरी थी। पाकिस्तान के साथ हुए तीनों मैचों में टीम इंडिया ने उसके खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए। भारत की 'नो-हैंडशेक' पॉलिसी को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही थीं कि टीम इंडिया किसी पाकिस्तानी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेगी। इसके बावजूद मोहसिन नकवी स्टेज पर चढ़ गए। नकवी पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होने से पहले एक तरफ खड़े थे और भारतीय खिलाड़ी 15 गज के भीतर खड़े थे।
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पूछा कि ट्रॉफी कौन देगा और ACC में आपस में बातचीत शुरू हो गई, क्योंकि उन्हें पता था कि भारतीय टीम नकवी से ट्रॉफी लेना पसंद नहीं करेगी। नकवी के स्टेज पर आने के बाद भारतीय फैंस ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाने शुरू कर दिए। नकवी जैसे ही स्टेज पर आए, उन्हें बताया गया कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी और वह जबर्दस्ती करेंगे तो आधिकारिक विरोध दर्ज किया जाएगा। फिर भी वह स्टेज से नहीं उतरे। इस बीच पाकिस्तानी टीम मैच खत्म होने के एक घंटे बाद तक ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आई। सिर्फ PCB चीफ नकवी अकेले खड़े होकर शर्मिंदगी झेलते रहे। करीब 55 मिनट बाद जब पाकिस्तानी टीम बाहर आई तो दर्शकों ने 'इंडिया इंडिया' के नारे लगाए।
यह भी पढ़ें: बुमराह ने रऊफ का विकेट लेने के बाद यूं किया सेलिब्रेट, फाइन लगना तय!
मोहसिन नकवी का भारत विरोधी रहता है रवैया
मोहसिन नकवी को भारत विरोधी रवैये के लिये जाने जाता है। नकवी ने पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वीडियो शेयर किया था, जिसमें रोनाल्डो गोल करने के बाद इशारे में बता रहे थे कि गेंद गोलपोस्ट तक कैसे पहुंची। नकवी ने इसे भारत को चिढ़ाने के लिए पोस्ट किया था। नकवी का इशारा 'फाइटर जेट क्रैश' की ओर था। पाकिस्तान के विवादित तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भी भारत के खिलाफ 21 सितंबर को सुपर-4 मैच के दौरान यही भड़काऊ इशारा किया था, जिसकी वजह से उन पर जुर्माना भी लगा था।