पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 फाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के चलते इस बड़े मुकाबले में नहीं खेल पाए। हार्दिक को श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार (26 सितंबर) को खेले गए आखिरी सुपर-4 मैच में चोट लगी थी। वह एक ओवर डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। हार्दिक को हल्की क्वाड इंजरी थी लेकिन वह फाइनल के लिए फिट नहीं हो पाए।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (28 सितंबर) को फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले ही अंदेशा मिल गया था कि हार्दिक नहीं खेल पाएंगे। वह वार्म-अप नहीं कर रहे थे। टॉस जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पुष्टि की कि हार्दिक नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह रिंकू सिंह को भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में शामिल किया गया। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू को इस एशिया कप में पहली बार खेलने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें: बस एक फिफ्टी और... एशिया कप फाइनल में इतिहास रच देंगे अभिषेक शर्मा
5 गेंदबाजों के विकल्प के साथ उतरी टीम इंडिया
भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। कप्तान सूर्या ने बताया कि रिंकू के अलावा जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे टीम में आए हैं। बुमराह और शिवम को श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया गया था। उनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा खेले थे। श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप की बेहतरीन गेंदबाजी को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें फाइनल में उतारा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हार्दिक की चोट के बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला। भारतीय टीम सिर्फ 5 गेंदबाजों के विकल्प के साथ उतरी। बुमराह के साथ शिवम दुबे को नई गेंद की जिम्मेदारी दी गई। स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच फ्री में किस चैनल पर आएगा? यहां जानिए
हार्दिक का कैसा रहा प्रदर्शन?
हार्दिक पंड्या के लिए यह एशिया कप उतना कुछ खास नहीं गुजर रहा था। वह 4 पारियों में सिर्फ 48 रन ही बना पाए। गेंदबाजी में भी उनकी पुरानी धार नहीं दिखी। हार्दिक ने 6 मैचों में 8.57 की इकॉनमी से 4 विकेट झटके। हार्दिक का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा लेकिन टीम कॉम्बिनेशन के लिए वह अहम थे। उनके प्लेइंग-XI में होने से भारतीय टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाजी का विकल्प मिल रहा था।
फाइनल में भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह
पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद