अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में गेंदबाजों पर आफत बनकर टूटे हैं। अभिषेक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने 6 मैचों में 204.63 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 31 चौके और 19 छक्के निकले हैं।
अभिषेक ग्रुप स्टेज में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। सुपर-4 में उन्होंने इस गलती को सुधार करते हुए लगातार तीन अर्धशतक ठोक दिए हैं। टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बाद अभिषेक इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच फ्री में किस चैनल पर आएगा? यहां जानिए
फाइनल में इतिहास रचेंगे अभिषेक?
एशिया कप 2025 के फाइनल में आज भारत-पाकिस्तान की टक्कर होनी है। अगर अभिषेक इस महामुकाबले में अर्धशतक लगाते हैं तो इतिहास रच देंगे। टी20 इंटरनेशनल में वह लगातार चार फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले टीम इंडिया का कोई दिग्गज यह कारनामा नहीं कर पाया है।
अभिषेक ने पिछले रविवार को सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंद में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को उनसे ऐसी ही बल्लेबाजी की आस होगी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा है?
हार्दिक पंड्या शतक से 2 कदम दूर
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए यह एशिया कप उतना कुछ खास नहीं रहा है। वह बल्ले से 4 पारियों में सिर्फ 48 रन ही बना पाए हैं। गेंद से भी हार्दिक कोई कमाल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 4 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.57 की रही है। टूर्नामेंट में उन्हें जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी दी गई है।
हार्दिक से फाइनल मुकाबले में गेंद और बल्ले से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ अपना बेस्ट देते हैं। अगर खिताबी मुकाबले में वह 2 विकेट झटकने में कामयाब रहते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अर्शदीप सिंह ने इसी एशिया कप में अपने 100 टी20I विकेट पूरे किए थे।
फाइनल में भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह
पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद