भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल शुरू होने में चंद घंटे शेष रह गए हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह महामुकाबला आज (28 सितंबर) रात 8 बजे से खेला जाने वाला है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है। वहीं पाकिस्तान की टीम ने 'करो या मरो' वाले सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में जो दो हार मिली है, वह भारतीय टीम ने थमाई है।
भारतीय टीम की नजरें 9वें खिताब पर
एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होना है। टीम इंडिया की नजरें रिकॉर्ड 9वें खिताब पर होगी। भारतीय टीम 8 बार एशिया कप चैंपियन बन चुकी है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने सिर्फ दो खिताब जीते हैं। उसने 2012 में आखिरी बार एशिया कप खिताब जीता था। इसके बाद से पाक टीम दो एशिया कप फाइनल हार चुकी है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के सेलेक्टर बने आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा, कौन हुआ बाहर?
फाइनल में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
इस एशिया कप में भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दोनों ने लगभग हर मुकाबले में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी है। फाइनल में उनकी साझेदारी अहम होगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी जिम्मेदारी लेनी होगी। पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मुकाबले में नाबाद 47 रन की पारी खेलने के अलावा वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों पर भी नजरें रहेंगी।
पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान को फाइनल में उनसे एक और अच्छी पारी की उम्मीद होगी। शाहीन शाह अफरीदी अपनी पुरानी लय में लौटते दिख रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना होगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा है?
फ्री में कैसे देखें भारत-पाकिस्तान मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मैच का लाइव टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। अगर आपके पास डीडी फ्री डिश का कनेक्शन है तो डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में भारत-पाकिस्तान मैच देख सकते हैं। एशिया कप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और फैनकोड ऐप्प पर होगी।
फाइनल में भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह
पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद