इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के मैच खेले जा रहे हैं। भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा दुनिया के कई अन्य देशों के खिलाड़ी भी इस चर्चित लीग में खेल रहे हैं। इस बीच बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने भारत के आगामी शेड्यूल का ऐलान किया है। इस शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम अक्तूबर से दिसंबर 2025 के बीच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। BCCI ने बताया है कि पहली बार गुवाहाटी में टेस्ट मैच खेला जाएगा। IPL के बाद जून और जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैड जाकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है।
फिलहाल टेस्ट में नंबर 3 पर चल रही भारतीय टीम इस साल इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल मिलाकर 9 टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच में 2 से 6 अक्तूबर तक अहमदाबाद में और दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक कोलकाता में खेला जाएगा। बता दें कि मौजूदा समय में वेस्टइंडीज टेस्ट रैंकिंग में नंबर 8 पर है। वहीं, साउथ अफ्रीका टीम टेस्ट में दूसरे नंबर पर चल रही है।
यह भी पढ़ें- IPL में मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह कब खेलेंगे? अब पता चल गया
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
साउथ अफ्रीका यह भारत दौरा 14 नवंबर से शुरू होगा। शुरुआत में दो टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। आखिरी मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका टीम भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर तक नई दिल्ली में खेलेगी। दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा। BCCI ने बताया है कि गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा।
तीन वनडे मैचों की सीरीज 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेली जाएगी। पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में, दूसरा वनडे मैच रायपुर में 3 दिसंबर को तीसरा वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। पहला टी20 मैच 9 दिसंबर को कटक में, दूसरा 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में, तीसरा 14 दिसंबर को धर्मशाला में, चौथा 17 दिसंबर को लखनऊ में और पांचवां और अंतिम टी20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में चाइनामैन गेंदबाजों का चला जादू, कभी नहीं रहे खाली हाथ
पूरा शेड्यूल यहां है:-
भारत बनाम वेस्टइंडीज
पहला टेस्ट- 2 से 6 अक्तूबर (अहमदाबाद)
दूसरा टेस्ट- 10 से 14 अक्तूबर (कोलकाता)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
पहला टेस्ट- 14 से 19 नवंबर (दिल्ली)
दूसरा टेस्ट- 22 से 26 नवंबर (गुवाहाटी)
पहला वनडे- 30 नवंबर (रांची)
दूसरा वनडे- 3 दिसंबर (रायपुर)
तीसरा वनडे- 6 दिसंबर (विशाखापत्तनम)
पहला टी20- 9 दिसंबर (कटक)
दूसरा टी20- 11 दिसंबर (न्यू चंडीगढ़)
तीसरा टी20- 14 दिसंबर (धर्मशाला)
चौथा टी20- 17 दिसंबर (लखनऊ)
पांचवां टी20- 19 दिसंबर (अहमदाबाद)