logo

ट्रेंडिंग:

India vs Australia 1st T20I: कब, कहां, कैसे फ्री में देखें मैच? सब जानिए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की T20 सिरीज के पहले मुकाबले में कौन-कौन खेल रहा है, कब मैच शुरू होगा, कहां देख सकते हैं, पढ़ें अपने हर सवाल का जवाब।

India vs Australia 1st T20I

कैप्टन सूर्य कुमार यादव और कोच गौतम गंभीर। (Photo Credit: BCCI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल में शुरू हो रहा है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। अगले साल 2026 में T20 वर्ल्ड कप होने वाला है। भारत मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है और लगातार जीत से अपना उत्साह बरकरार रखना चाह रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए बेचैन हैं।

भारत इस साल T20 में जबरदस्त फॉर्म में है। 2024 से अब तक 38 मैचों में सिर्फ 3 हारे हैं। साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, एशिया कप और पिछले वर्ल्ड कप में भी शानदार खेल दिखाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर कड़ी चुनौती से गुजरना पड़ सकता है। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव हैं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्च हैं। 

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को हुआ क्या था? BCCI ने दी पूरी जानकारी

कब शुरू होगा मैच?

कैप्टन सूर्य कुमार यादव और मिशेल मार्च के बीच टॉस भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। दोनों टीमें खुद को वर्ल्ड कप का दावेदार मान रही हैं। अगले कुछ दिनों में हमें पता चलेगा कि कौन कितना तैयार है।

क्यों खास है यह सीरीज?

रोहित और कोहली की वनडे में वापसी सुर्खियों में थी, लेकिन असली टेस्ट अब टी20 में है। भारत नंबर-1 टीम है, ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू पिच पर बेहद खतरनाक है। दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए बेताब हैं। 

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी गेंदबाजों को बेदम करने वाले रोवमैन पॉवेल के रिकॉर्ड क्या हैं?

टीवी पर कहां देख सकते हैं मैच?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 का पहला मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स् के अलग-अलग चैनलों पर प्रसारित होगा।  

T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें? 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टरा पर आप देख सकते हैं।

फ्री में कहां देखें? 

यह मैच आप फ्री में भी देख सकते हैं। डीडी स्पोर्ट पर यह मैच 1.45 से प्रसारित होगा। 

यह भी पढ़ें: T20 2025: क्या भारत पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया पर भारी, क्या कहते हैं अब तक के रिकार्ड?

भारत की तरफ से कौन-कौन होंगे मैदान में?

  • सूर्य कुमार यादव, कैप्टन
  • शुभमन गिल, वाइस कैप्टन
  • अभिषेक शर्मा
  • तिलक वर्मा
  • नीतीश रेड्डी
  • शिवम दुबे
  • अक्षर पटेल
  • जितेश शर्मा
  • वरुण चक्रवर्ती
  • जसप्रीत बुमराह
  • अर्शदीप सिंह
  • कुलदीप यादव
  • हर्षित राणा
  • संजू सैमसन
  • रिंकू सिंह
  • वाशिंगटन सुंदर

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से कौन खेल रहा है?

  • मिशेल मार्श, कैप्टन
  • ट्रेविस हेड
  • सीन एबॉट
  • जेवियर बार्टलेट
  • टिम डेविड
  • बेन ड्वार्शिस
  • नाथन एलिस
  • जोश हेजलवुड
  • जोश इंगलिश
  • मैथ्यु कुहनेमन
  • मिशे ओवेन
  • मैथ्यू शॉर्ट
  • मार्कस स्टोइनिस
  • एडम जम्पा 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap