22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पर्थ टेस्ट मैच को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि रोहित एडिलेड टेस्ट के साथ टीम से जुड़े।
बता दें कि हालही में रोहित दूसरी बार पिता बने हैं और इसलिए कुछ दिन परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। जिस वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। इसके साथ भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने रविवार को लंबे नेट सेशन में हिस्सा लेकर अपनी फिटनेस को लेकर चल रही चिंताओं को दूर कर दिया। यह संकेत दिया गया कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए तैयार हैं।
शुभमन गिल चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि राहुल और यशस्वी जयसवाल सलामी जोड़ी के रूप में मैदान में उतर सकते हैं। वहीं राहुल की फिटनेस में सुधार ने टीम के लिए राहत का काम किया है, क्योंकि शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है।
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में और तीसरा 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल*, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैक्सवीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।