भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 मुकाबला 2 नवंबर 2025 को खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पांच मैचों की इस सीरीज का अगला मैच 8 नंवबर 2025 के दिन खेला जाएगा। टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड को मात्र 6 रन पर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद तीसरे ही ओवर में अर्शदीप ने इंग्लिस को भी आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका दे दिया था। इसके बाद टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला। उन्होंने 38 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। वहीं स्टॉयनिस ने भी 39 गेंदों में 64 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
यह भी पढ़ें: T20 इंटरनेशनल से विलियमसन ने अचानक लिया संन्यास, बताई वजह
भारत की शानदार शुरुआत
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत दमदार रही। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शानदार ओपनिंग करते हुए, पहले 3 ओवर में बिना विकेट खोए 31 रन बना लिए थे। चौथे ओवर में एलिस ने अभिषेक शर्मा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शुभमन गिल भी 17 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए थे।
यह भी पढ़ें: गोवा में फिडे वर्ल्डकप 2025 की रंगारंग शुरुआत, 'विश्वनाथन आनंद कप' ट्रॉफी का नाम
मिडल ऑर्डर ने किया कमाल
सूर्यकुमार यादव ने आते ही तेजी से रन बनाए लेकिन 11 गेंदों में 24 रन बनाकर स्टॉयनिस की गेंद पर आउट हो गए। अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने बीच में पारी को संभाला। अक्षर 17 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तिलक वर्मा ने 29 रन की अहम पारी खेली।
जितेश शर्मा की शानदार फिनिशिंग
जितेश शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। भारत ने 19वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए और 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया।