ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी और कप्तान मिचेल मार्श की 26 गेंद में 46 रन की पारी की बदौलत भारत को चार विकेट से हरा दिया। हेजलवुड ने 13 रन देकर तीन विकेट झटकते हुए भारत के हाथों से मैच छीन लिया। शुक्रवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था।
 
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। कैनबरा में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरा मैच रविवार को होबार्ट में खेला जाएगा। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में 68 रन की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन हेजलवुड की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने भारत के शीर्ष क्रम को धराशाई कर दिया। 
 
यह भी पढ़ें: FIDE World Cup 2025 का आगाज, सैकड़ों खिलाड़ी, कौन जीतेगा बाजी?
125 रन बनाकर सिमटा भारत
भारतीय टीम 125 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में ही छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दो चौके और चार छक्के जड़े। उनके साथ खेलने आए ट्रेविस हेड ने 28 रन जोड़े। दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़ दिए। लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पांचवें ओवर में हेड को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराकर दोनों के बीच 28 गेंद की भागीदारी को खत्म किया। 
 
मार्श ने तेजी से खेलना जारी रखा लेकिन कुलदीप यादव की गुगली पर अभिषेक के हाथों कैच आउट हो गए जिससे ऑस्ट्रेलिया को आठवें ओवर में दूसरा झटका लगा। वरुण ने अगले ही ओवर में टिम डेविड को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। लक्ष्य इतना कम था कि कसी गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने इसे आसानी से जीत लिया।
भारतीय गेंदबाजों को मिले 2-2 विकेट
भारत की तरफ से कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। मगर कम स्कोर होने की वजह से भारतीय गेंदबाज टीम के लिए कुछ ना कर सके। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने खेल प्रेमियों को निराश किया है। अभिषेक शर्मा की 37 गेंदों पर 68 रन और हर्षित राणा की 33 गेदों पर 35 रनों की पारी को छेड़ दिया जाए तो सभी बड़े बैटरों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।
 
यह भी पढ़ें: Women’s World Cup 2025: फाइनल मुकाबला कब है, कहां देख सकते हैं? सब जानिए
भारत की बल्लेबाजी हार की वजह
दूसरा टी20 मैच हारने की सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों की खराब बैटिंग ही है। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 10 गेंद खेलकर 5 रन पर आउट हो गए। इसके बाद खेलने आए संजू सैमसन चार गेंद पर 2 रन, कप्तान सूर्यकुमार यादव एक रन और तिलक वर्मा शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
 
इसके अलावा शिवम दूबे, अक्षर पटेल 12 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह भारत का टॉप ऑर्डर कम स्कोर पर पवेलियन लौट गया। कुलदीप, वरुण और बुमराह बिना खाता खोले आउट हो गए। बता दें कि एमसीजी मैदान पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस हार गए। इसके बाद मिचेल मार्श ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया।