logo

ट्रेंडिंग:

IND vs ENG: इंग्लैंड के सामने कैसे बिखरी टीम इंडिया? वजहें समझिए

इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मुकाबले में भारत को 26 रनों से हरा दिया। 5 मैचों की इस सिरीज में इंग्लैंड की वापसी चौंकाने वाली रही है। तीसरे मुकाबले में क्या-क्या हुआ, आइए जानते हैं।

IND vs ENG

IND vs ENG: टीम इंडिया। (Photo Credit: PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज में टीम इंडिया को बढ़ा झटका लगा है। मैच में 2-0 से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी की है। मैच में टीम इंडिया 26 रनों से हार गई है। इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी ने हार्दिक पांड्या का विस्फोटक 40 रनों की पारी को फीका कर दिया।

वरुण चक्रवर्ती ने जहां इंग्लैंड की बल्लेबाजी के लाइन-अप को तोड़ा, उन्होंने मैच में 5 विकेट हासिल किए। मेहमान टीम 9 विकेट पर 171 रन ही बना पाई फिर भी टीम इंडिया इस स्कोर को हासिल नहीं कर पाई। गेंदबाजों ने अपना करतब दिखाया लेकिन बल्लेबाजी नाकाम रही।

इंग्लैंड की टीम बेन डकेट के शानदार 51 रनों की बदौलत ही सीरीज में वापसी कर पाई। लियाम लिविंगस्टोन का भी प्रदर्शन ठीक रहा। सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

भारत ने एक बदलाव किया। अर्शदीप सिंह की जगह 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की वापसी कराई। मेजबान टीम सीरीज में 2-0 से आगे थी लेकिन अब इंग्लैंड ने भी वापसी कर ली है।

कैसे हारी टीम इंडिया?
ओपन संजू सैमसन तीसरे मैच में भी खेल नहीं पाए। अभिषेक शर्मा के साथ न तो वह विस्फोटक पारी दिखाए पाए, महज 6 गेंद पर 3 रन बनाकर वह आउट हो गए। कैप्टन सूर्य कुमार यादव भी 3 मैच खेल चुके हैं लेकिन उनका प्रदर्शन शून्य रहा है। वह मिडिल ऑर्डर में गए थे, उम्मीद थी कि रन बनाएंगे लेकिन पारी फ्लॉप रही। 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

जिनके भरोसे थी टीम इंडिया, उन्हीं ने किया लचर प्रदर्शन

कैप्टन बनने के बाद सूर्य कुमार की परफॉर्मेंस खराब नजर आ रही है। 7 गेंद खेलकर 1 चौका और 1 छक्का जड़ा लेकिन मार्क वुड उनके लिए काल बनकर आए। मोहम्मद शमी की भी गेंदबाजी 14 महीने बाद भी बेअसर रही। वह अपना खेल नहीं दिखा सके। 3 ओवर गेंदबाजी की, 25 रन बने लेकिन विकेट नहीं सके। स्पिनर रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 46 रन दे दिया। टीम इंडिया की हार की अहम वजहों में इन खिलाड़ियों का बुरा प्रदर्शन शामिल रहा।

Related Topic:#IND vs ENG

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap