logo

ट्रेंडिंग:

'बुमराह खेलेंगे या नहीं?' सुरेश रैना ने बताई असली बात

इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है। मैनचेस्टर में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर सस्पेंस पर सुरेश रैना ने कहा कि यह डॉक्टरों पर निर्भर करेगा।

Suresh Raina

जसप्रीत बुमराह, Photo Credit: PTI

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे चल रहा है। इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को चोट लग गई थी और उन्होंने केवल बल्लेबाजी की थी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी सस्पेंस है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बुमराह खेलेंगे या नहीं यह पूरी तरह से डॉक्टर का कॉल होगा। 

 

सुरेश रैना ने टीम इंडिया के बारे में खासकर बुमराह के खेलने के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह पूरी तरह से डॉक्टर का कॉल होगा। मैं अपनी बॉडी और डॉक्टर के बारे में जानता हूं। मुझे पता है कि मुझे क्या गाइडलांइस फॉलो करना है, इसलिए मुझे लगता है वह एक लीजेंड गेंदबाज हैं। वह जानते हैं कि उनकी बॉडी कैसे काम कर रही है और वर्कलोड कैसे मैनेज करना है।' रैना का मानना है कि टीम इंडिया को बुमराह और पंत दोनों खिलाड़ियों की जरूरत है।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में भारत-पाकिस्तान की टक्कर, युवराज-अफरीदी को यहां देखें लाइव

टीम इंडिया पर क्या बोले रैना?

मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। सुरेश रैना का मानना है कि अगर टीम इंडिया को सीरीज ड्रॉ करना है या फिर जीतना है तो दोनों को हर हाल में यह मुकाबला खेलना चाहिए। रैना ने यह भी कहा कि बुमराह को थोड़ा आराम देना जरूरी है, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद लंबी चोट से उबरकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं लेकिन चौथे टेस्ट में उनकी और ऋषभ पंत की मौजूदगी भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी।

 

वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री पहले ही कह चुके हैं कि ऋषभ पंत अगर सही नहीं है तो उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर नहीं खेलना चाहिए लेकिन बुमराह के खेलने पर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में पंत की उंगली में चोट लगी थी, जिसके कारण वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे।

मैनचेस्टर में आज तक नहीं जीती टीम 

टीम इंडिया इस सीरीज में पिछड़ रही है और मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के लिए जीतना बहुत जरूरी है। इन दोनों खिलाड़ियों का मैनचेस्टर में खेलना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यहां का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में नहीं रहा है। इंडिया ने यहां अब तक कुल 9 मैच खेले हैं लेकिन एक भी मैच नहीं जीत पाई। 9 में से 4 मैच में टीम इंडिया की हार हुई है और 5 मैच ड्रा रहे हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए इस मैदान में पहली जीत दर्ज करनी ही होगी।

 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान मैच, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

क्या मैनचेस्टर में खेलेंगे बुमराह?

टीम इंडिया के सहायक कोच रियान टेन डोएशटे ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बुमराह के खेलने की संभावनाओं पर बात की। उन्होंने कहा, 'हम मैनचेस्टर में बुमराह के खेलने का फैसला जल्द करेंगे। हम जानते हैं कि उनके पास आखिरी दो टेस्ट में से एक खेलने का मौका है और अब सीरीज दांव पर लगी है इसलिए हम उन्हें मैनचेस्टर में खिलाने की ओर झुकाव रखते हैं लेकिन हमें सभी पहलुओं को देखना होगा।'

 

बता दें कि बुमराह ने अब तक इस सीरीज में दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। बुमराह की औसत 21.00 है और वह सीरीज में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज हैं। बुमराह टीम इंडिया के तेज गेंदाज हैं और पिछले दो सालों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे। 2024-25 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 32 विकेट लिए थे। ऋषभ पंत रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। पंत ने 3 मैच की 6 पारी में 70.23 की औसत से 425 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap