भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर अंग्रेजों को हराकर पहली बार महिला टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीत पक्की कर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चौथे मैच में छह विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। इस सीरीज का अंतिम मैच शनिवार को बर्मिंघम में खेला जाएगा।
बुधवार (10 जून) की रात को खेले गए मैच में भारत की शानदार जीत में स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। भारतीय गेंदबाज राधा यादव (2/15), श्री चरणी (2/30) और दीप्ति शर्मा (1/29) ने मिलकर पांच विकेट लिए और मेजबान टीम को सात विकेट पर 126 रन पर रोक दिया। इनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारत ने यह जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें-- गिल-गंभीर ने ढूंढ निकाला विनिंग फॉर्मूला, अब सीरीज जीतेगी टीम इंडिया?
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार भारत?
भारत की टीम ने विदेशी जमीन पर शानदार प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दिग्गज बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रखी। इलके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 17 ओवर में चार विकेट पर 127 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।
इस सीरीज का अभी एक और मैच बाकी है लेकिन इससे भी अहम अगले साल होने वाला वर्ल्ड कप है। बता दें कि आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल इंग्लैंड में खेला जाएगा। भारत के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले साल इंग्लैंड की धरती पर खेलने से पहले भारतीय टीम के पास इंग्लैंड की पिच का अनुभव होगा और सीरीज में जीत से भारतीय टीम को मनोबल भी बढ़ेगा।
क्या बोलीं कप्तान?
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, 'हमें बहुत खुशी है कि हम यहां सीरीज जीतने में सफल रहे। जिस तरह से हमने इस सीरीज में प्रदर्शन किया उससे मुझे अपनी टीम पर गर्व है। लय हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण था और जिस तरह से हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया उससे मैं बहुत खुश हूं।' उन्होंने बताया कि भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए अच्छी तैयारी की थी और इसके नतीजे अब सबके सामने हैं।
हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'इंग्लैंड दौरे पर आने से पहले हमने भारत में प्रैक्टिस कैंप में भाग लिया था। हमने अपनी रणनीति पर काम किया था और यहां उस पर अच्छी तरह से अमल किया। हर किसी को अपनी भूमिका पता थी और उसी के अनुसार हमने खेला।'
यह भी पढ़ें: करारी हार के बाद लाइन पर आए अंग्रेज, लॉर्ड्स टेस्ट में ऐसी होगी पिच
भारत का शानदार प्रदर्शन
भारत ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने पहले मैच में इंग्लैंड को रिकॉर्ड 97 रन से करारी शिकस्त दी थी और फिर ब्रिस्टल में 24 रन से जीत हासिल की। इस मैदान पर इंग्लैंड की महिला टीम की टी-20 में यह पहली हार थी। इस सीरीज में भारतीय टीम तीसरे मैच में पांच रन से हार गई थी लेकिन चौथे मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई। भारतीय स्पिनरों राधा और दीप्ति ने पावरप्ले के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाकर इस मुकाबले में इंग्लैंड को मजबूत करने की कोशिश की लेकिन राधा ने उनको लंबी पारी नहीं खेलने दी।
एलिस कैप्सी को आउट करने के बाद इंग्लैंड की टीम का स्कोर 93 रन पर पहुंच गया था। बल्लेबाजी में भारत ने अच्छी शुरुआत की। शेफाली के छह छक्कों से भारतीय टीम ने शुरुआत में ही बढ़त बना ली थी। स्मृति मंधाना ने भी पांच चौके जड़कर शेफाली का साथ दिया। इन दोनों के बाद जेमिया और हरमनप्रीत कौर ने आठवें से 14वें ओवर तक पारी को संभाला और आखिरकार भारत को जीत दिलाई।