भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही है 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। मेजबान इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीता था। टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से रौंदकर सीरीज में धांसू वापसी की। अब तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है।
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए तेज गेंदबाजों की मददगार पिच की मांग की है। इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने हेड ग्राउंड्समैन से कहा है कि पिच ऐसी तैयार की जाए, जिसमें अधिक गति, उछाल और थोड़ा साइडवेज मूवमेंट हो।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की टीम का खिलाड़ी पहुंचा इंग्लैंड, इस टीम के लिए खेलेगा मैच
WTC फाइनल जैसी पिच चाहता है इंग्लैंड
पिछले महीने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले गए WTC फाइनल में पेसर्स की धूम रही थी। कैगिसो रबाडा और पैट कमिंस को काफी ज्यादा सीम मूवमेंट मिली थी। इंग्लैंड की टीम ऐसी ही पिच चाह रही है। मैकुलम ने हिंट दिया है कि जोफ्रा आर्चर लॉर्ड्स टेस्ट में खेल सकते हैं।
अगर जोफ्रा लॉर्ड्स में उतरते हैं तो फरवरी 2021 के बाद उनका यह पहला टेस्ट होगा। उन्होंने इसी मैदान पर डेब्यू किया था। जोफ्रा कोहनी और पीठ की चोट के चलते लंबे समय से रेड फॉर्मेट से दूर रहे हैं। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड में गस एटकिंसन को भी शामिल किया है, जिससे संकेत मिलता है कि उसके तेज गेंदबाजी युनिट में बदलाव दिखेगा।
यह भी पढ़ें: 400 रन बनाने से चूके वियान मुल्डर, बच गया ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
एजबेस्टन में करारी हार के बाद लाइन पर आए अंग्रेज?
इंग्लैंड बैजबॉल एरा में बल्लेबाजों की मददगार पिच तैयार करवाता रहा है। उसकी रणनीति रही है कि पिच बैटिंग के लिए आसानी होगी तो उसके बल्लेबाज खुलकर अपने शॉट खेल सकते हैं। मौजूदा सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों - हेडिंग्ले और एजबेस्टन - में उसने ऐसी ही पिच तैयार करवाई।
हेडिंग्ले में मेजबान टीम को जीत मिली लेकिन एजबेस्टन में यह दांव उल्टा पड़ गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मैकुलम ने हार का ठीकरा पिच पर ही फोड़ा। उनका मानना था कि एजबेस्टन की पिच भारतीय टीम के मिजाज के अनुसार थी। एजबेस्टन में करारी हार के बाद अब वे प्लान में बदलाव करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने फ्लैट ट्रैक पर खेलने की मंशा को फिलहाल त्याग दिया है। हालांकि उन्हें यह जरूर याद होगा कि जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में खेलेंगे और विकेट में थोड़ी भी मदद रही तो वह इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का स्क्वॉड - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डेकट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जोश टंग, सैम कुक, जेमी ओवरटन, जैकब बेथेल