logo

ट्रेंडिंग:

400 रन बनाने से चूके वियान मुल्डर, बच गया ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने उस समय पारी घोषित कर दी जब वह ब्रायान लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महज 34 रन थे।

Wiaan Mulder 367

तिहरा शतक लगाने के बाद जश्न मनाते वियान मुल्डर। (Photo Credit: Zimbabwe Cricket/X)

जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच बुलवायो में दूसरा टेस्ट जारी है। इस मुकाबले के दूसरे दिन (7 जुलाई) साउथ अफ्रीकी कप्तान वियान मुल्डर ने 297 गेंद में अपना तिहरा शतक पूरा किया। मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरियन बने। मुल्डर जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वह ब्रायन लारा के 400 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे लेकिन उन्होंने लंच के बाद चौंकाने वाला फैसला किया।

 

दरअसल, मुल्डर लंच तक 367 रन बना चुके थे। उनके साथ क्रीज पर काइल विरेन (42) थे। साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 626 रन था। अभी मुकाबले में साढ़े तीन दिन से ज्यादा का खेल बचा हुआ था और वह लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से 34 रन दूर थे। माना जा रहा था कि लारा के स्कोर से आगे निकलने के बाद ही मुल्डर पारी घोषित करने के बारे में सोचेंगे। हालांकि ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद उन्होंने चौंकाते हुए साउथ अफ्रीका की पारी शोषित कर दी। मुल्डर 367 रन पर ही नाबाद रहे।

 

यह भी पढ़ें: कभी हुआ करते थे पत्रकार, अब बने ICC के नए CEO, कौन हैं संजोग गुप्ता?

मुल्डर ने विदेशी जमीन पर खेली सबसे बड़ी पारी

मुल्डर ने भले ही लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ने का फैसला किया लेकिन उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। वह विदेशी जमीन पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने हनीफ मोहम्मद को पीछे छोड़ा। पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1958 में बारबाडोस टेस्ट में 337 रन की पारी खेली थी।

विदेशी जमीन पर सबसे बड़ी पारी

  • 367* - वियान मुल्डर (साउथ अफ्रीका) बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2025
  • 337 - हनीफ मोहम्मद (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, 1958
  • 336* - वॉली हैमंड (इंग्लैंड) बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1933
  • 334* - मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, पेशावर, 1998
  • 334 - डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 1930

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गेंदबाज क्यों संघर्ष कर रहे हैं?

स्मिथ-अमला से आगे निकले मुल्डर

मुल्डर ने अपनी नाबाद 367 रन की पारी के दौरान हाशिम अमला और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में ओवल टेस्ट में 311 रन की पारी खेली थी। 

 

बतौर कप्तान मुल्डर का यह पहला ही मैच है। वह कप्तानी डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में मुल्डर ने ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ा। ग्रीम स्मिथ ने 2003 में एजबेस्टन टेस्ट में 362 (277 और 85) रन बनाए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap