logo

ट्रेंडिंग:

शुभमन गिल की टीम का खिलाड़ी पहुंचा इंग्लैंड, इस टीम के लिए खेलेगा मैच

शुभमन गिल IPL में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं। इस टीम का एक स्पिनर जुलाई में इंग्लैंड में क्रिकेट खेलता नजर आएगा।

Sai Kishore Shubman Gill

साई किशोर और शुभमन गिल। (Photo Credit: IPL/X)

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। अब उसकी नजरें 10 जुलाई से शुरू हो रहे लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त लेने पर है।

 

इस बीच शुभमन गिल की IPL टीम गुजरात टाइटंस के एक स्पिनर ने भी इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। बात हो रही है लेफ्ट आर्म स्पिनर साई किशोर की, जिन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के लिए सरे के साथ डील साइन किया है। साई किशोर जुलाई के अंत में सरे के लिए दो मैच खेलेंगे।

 

यह भी पढ़ें: 400 रन बनाने से चूके वियान मुल्डर, बच गया ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

'सरे दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित क्लब'

घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले साई किशोर ने सरे के साथ जुड़ने के बाद इसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक करार दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'मैं अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए सरे से जुड़ने पर बहुत उत्साहित हूं। सरे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक है और मैंने खेल से जुड़े कई लोगों से इस क्लब के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं।'

गायकवाड़ की टीम के खिलाफ खेलेंगे मैच

28 साल के साई किशोर काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए पहली बार इंग्लैंड जा रहे हैं। वह यॉर्कशायर के खिलाफ 22 जुलाई से होने वाले मुकाबले में सरे की जर्सी में उतरेंगे। इस मैच में उनकी ऋतुराज गायकवाड़ से भिड़ंत हो सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम में साई किशोर के पूर्व साथी ऋतुराज ने यॉर्कशायर के साथ डील साइन किया है।

 

यह भी पढ़ें: कभी हुआ करते थे पत्रकार, अब बने ICC के नए CEO, कौन हैं संजोग गुप्ता?

लंबे समय बाद लाल गेंद फॉर्मेट में होगी वापसी

साई किशोर ने अपनी कप्तानी में तमिलनाडु को रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के क्वार्टर-फाइनल में पहुंचाया था। इसके बाद वह टी20 क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहे। साई ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए 15 मैचों में 19 विकेट झटके थे। वह हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया। अब 5 महीने बाद वह एक बार फिर लाल गेंद फॉर्मेट में वापसी करने जा रहे हैं।

Related Topic:#Sai Kishore

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap