logo

ट्रेंडिंग:

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की जबरदस्त बैटिंग, शुभमन-यशस्वी का शतक

लीड्स में खेले जा रहे इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अंग्रेजी गेंदबाजों की अच्छी कुटाई की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 359 रन बना लिए हैं।

india vs england

ऋषभ पंत और शुभमन गिल। (Photo Credit: X@BCCI)

इंग्लैंड के लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, इंग्लैंड का यह फैसला उन पर ही भारी पड़ता नजर आ रहा है। मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को अच्छी कुटाई की। 


शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने पहले दिन तेज खेल खेला। तेज खेल का नतीजा यह हुआ कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 359 रन बना डाले। यह टीम इंडिया का इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच में पहले दिन का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रास आता है हेडिंग्ले, जीत से होगी शुरुआत?

टीम इंडिया की रही अच्छी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने एक अच्छी शुरुआत की। ओपनिंग करने उतरे केएर राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 91 रन की पार्टनरशिप की। केएल राहुल 42 रन बनाकर आउट हो गए। 


इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेली। इसके बाद साईं सुदर्शन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। तीन विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया को कप्तान शुभमिन गिल और ऋषभ पंत ने संभाला। 

 


पहले सेशन में टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में 92 रन बनाए। दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने और तेज खेला। दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने 25.2 ओवर में 123 रन जोड़े। दूसरे सेशन में शुभमन गिल और यशस्वी ने एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। हालांकि, सेंचुरी जड़ने के बाद यशस्वी को बेन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही यशस्वी इंग्लैंड में पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने बताया क्यों इंग्लैंड में आएगा यशस्वी जायसवाल का तूफान

क्रीज पर टिके शुभमन और पंत

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहले दिन 4 से ज्यादा के रनरेट से रन बनाए। आखिरी सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को खासा परेशान किया। आखिरी सेशन में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने 138 रन जोड़े। अभी शुभमन और पंत क्रीज पर टिके हुए हैं। शुभमन 127 और पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

 

काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी

मैच शुरू होने से पहले एयर इंडिया के विमान हादसे में जान गंवाने वालों की याद में मौन रखा गया। मैच में सभी खिलाड़ी और अंपायर्स इस विमान हादसे के पीड़ितों के लिए काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरे। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान 12 जून को क्रैश हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

  • इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
  • भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
Related Topic:#IND vs ENG

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap