logo

ट्रेंडिंग:

UAE में पाकिस्तान के खिलाफ आसान नहीं टीम इंडिया की राह, देखें आंकड़े

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बहु प्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को होने वाला है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हैं। इस मैच में कौन किस पर हावी हो सकता है, समझिए पूरी कहानी।

Babar Azam AND Rohit Sharma

बाबर आजम और रोहित शर्मा। (Photo Credit: PTI)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले धमाकेदार मुकाबले का इंतजार क्रिकेट प्रशंसक टकटकी लगाकर कर रहे हैं। बस एक दिन और इस सीरीज का सबसे हाई प्रोफाइल मैच। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए यह मुकाबला आन की लड़ाई है। भारत का शुरुआती मुकाबला धमाकेदार आगाज के साथ शुरू हुआ था। भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से करारी हार दी थी, वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हरा दिया था।

पाकिस्तान को हर हाल में यह मैच जीतना है, वहीं भारत इस मुकाबले में भी हमेशा की तरह जीतना ही चाहता है। अगर पाकिस्तान यह मुकाबला हार जाता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। 

कौन किस पर है भारी?
पाकिस्तान ने ICC के अहम मुकाबलों में भारत के खिलाफ बेहतर कभी खेल नहीं पाया। अलग बात है कि बीते दो मुकाबले में उन्होंने भारत को हराया था। पाकिस्तान को जीत टी20 फॉर्मेट में मिली थी। ऐसे में पाकिस्तान एक बार फिर जीतना चाहेगा लेकिन भारतीय धुरंधर इस बार पूरे फॉर्म में हैं।

यह भी पढ़ें: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से पहली बार कब जीता भारत?

पाकिस्तान को पहली जीत टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान हुई थी। भारत 10 विकेट से हार गया था। एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया को पाकिस्तान ने करारी शिकस्त दी थी। अब तक UAE में खेले जा रहे मुकाबलों में पाकिस्तन, भारत पर बढ़त बनाए हुए है।

UAE में खेले गए 28 मैचों में से पाकिस्तान ने 19 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं भारत ने 9 मैच जीते हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए वनडे मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान पर हमेशा जीत हासिल की है।

दुबई इंटनेशनल स्टेडियम में कैसा रहा हेड टू हेड मुकाबला?

UAE रिकॉर्ड कुल मुकाबले भारत पाकिस्तान
शारजाह 24 6 18 
दुबई 2 2 0
अबू धाबी  2 1 1

 

यह भी पढ़ें: जब पाकिस्तान से हारकर चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हुई टीम इंडिया


एक दिवसीय मैचों में भी पाकिस्तान का भारत के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड है। बीते दो दशकों में भारतीय टीम ने उन पर दबदबा बनाए रखा है।

ODI में कैसा रहा है हाल?

कुल मुकाबले भारत  पाकिस्तान ड्रा-बेनतीजा
135 57 73 0-5


पाकिस्तान को ICC प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाफ हमेशा जूझना पड़ा है। पाकिस्तान ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी में हार दी है। साल 2017 में पाकिस्तान ने अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी भारत को हराकर हासिल की थी।

कुल मुकाबले भारत पाकिस्तान ड्रॉ-बेनतीजा
5 2 3 0

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap