logo

ट्रेंडिंग:

ICC इवेंट में भी अब पाकिस्तान से नहीं खेलेगी टीम इंडिया?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि BCCI ने ICC को लेटर लिखकर अनुरोध किया है कि आने वाले ग्लोबल इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में ना रखा जाए।

India vs Pakistan Match

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते विराट कोहली और अक्षर पटेल। (Photo Credit: ICC/X)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 28 लोगों की हत्या कर दी थी। पहलगाम के नजदीक बैसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। पर्यटकों को गोली से छलनी किए जाने को लेकर क्रिकेट जगत में भी रोष है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मांग की जा रही है कि पाकिस्तान के साथ आगे कोई मैच ना खेला जाए।

 

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय 2012-13 में हुई थी। हालांकि ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में ये दोनों टीमें भिड़ती रही हैं। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद शायद अब ऐसा भी नहीं होगा। कहा जा रहा है कि BCCI ने ICC को लेटर लिखकर अनुरोध किया है कि आने वाले ग्लोबल इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में ना रखा जाए।

 

अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

 

अक्सर मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाता है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि BCCI ने टीम इंडिया को अब पाकिस्तान के साथ एक ग्रुप में रखने से मना किया है। हालांकि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा कि अभी कुछ ऐसा कदम नहीं उठाया गया है। 

 

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से हाल ही में पूछा किया गया था कि क्या पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलन बंद कर देना चाहिए? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार जो कहेगी, हम करेंगे। हम सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं और हम आगे भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। जब आईसीसी इवेंट की बात आती है तो हम आईसीसी की भागीदारी के कारण खेलते हैं।'

 

अक्टूबर-नवंबर में है महिला वर्ल्ड कप

 

इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। पाकिस्तान की महिला टीम ने भी इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। पाकिस्तान के मैच भारत के बाहर न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकते हैं। महिला वर्ल्ड कप में कोई ग्रुप नहीं है। सभी 8 टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से टकराएंगी। अब देखने दिलचस्प होगा कि भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरती है या नहीं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap