एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबले से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रिंकू सिंह खेल रहे हैं। अर्शदीप सिंह को एक बार फिर मौका नहीं मिला है।
एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। इस महामुकाबले में हार्दिक के नहीं खेलने से भारतीय टीम की गेंदबाजी बेहद कमजोर नजर आ रही है। शिवम दुबे पांचवें गेंदबाज हैं। पढ़िए पल-पल के अपडेट।
भारत बनाम पाकिस्तान लाइव अपडेट:
September 28, 21:08
कुलदीप-अक्षर को मिली सफलता
भारतीय स्पिनरों ने लगातार दो ओवर में दो विकेट झटक लिए हैं। कुलदीप यादव ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैम अयूब (14) को चलता किया। इसके बाद अगले ओवर में अक्षर पटेल ने नए बल्लेबाज मोहम्मद हारिस (0) को पवेलियन भेज दिया। भारतीय टीम ने मजबूत वापसी की है। पाकिस्तान का स्कोर 114/3 हो गया है। उसके कप्तान सलमान आगा बैटिंग करने आए हैं।
September 28, 20:46
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी है। वरुण ने अर्धशतक जड़कर खेल रहे साहिबजादा फरहान को डीप मिडविकेट पर तिलक वर्मा के हाथों लपकवाया। साहिबजादा ने 38 गेंद में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। पाकिस्तान को पहला विकेट 84 के स्कोर पर लगा है। 23 रन बनाकर खेल रहे सैम अयूब का साथ देने तिलक वर्मा आए हैं।
September 28, 20:39
भारत को विकेट की तलाश
पाकिस्तान ने 8 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 64 रन बना लिए हैं। साहिबजादा फरहान और फखर जमान आसानी से रन बटोर रहे हैं। भारत को पहले विकेट की तलाश है।
September 28, 20:02
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू
मेगा फाइनल में पाकिस्तान की बैटिंग शुरू हो गई है। साहिबजादा फरहान और फखर जमान की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर है। शिवम दुबे पहला ओवर डालने आए हैं।
September 28, 20:00
कुलदीप पर रहेंगी निगाहें
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में 13 विकेट झटक चुके हैं। भारतीय टीम के फैंस पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उनसे मैजिकल स्पेल की उम्मीद कर रहे होंगे।
September 28, 19:50
अभिषेक और तिलक वर्मा भी कर सकते हैं गेंदबाजी
भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में एक कम गेंदबाज के साथ उतरी है। पेस बॉलिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे पांचवें गेंदबाज के विकल्प हैं। अगर वह महंगे साबित होते हैं तो कप्तान सूर्यकुमार यादव को अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की ओर रुख करना पड़ सकता है। अभिषेक और तिलक स्पिन गेंदबाजी करते हैं।
September 28, 19:36
फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह
पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
September 28, 19:28
हार्दिक पंड्या फाइनल से बाहर
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग का न्योता दिया है। हार्दिक पंड्या चोट के कारण फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह रिंकू सिंह टीम में आए हैं।