एशिया कप 2025 के सुपर-4 में आज भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हो रहा है। यह हाई-वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है। टॉस के समय एक बार फिर दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया। भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है कि अक्षर पटेल फिट हैं। प्लेइंग-XI में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है।
पाकिस्तान ने दो बदलाव किए हैं। हसन नवाज और खुशदिल शाह को बाहर कर फहीम अशरफ और हुसैन तलत को अपनी टीम में शामिल किया है।
भारत बनाम पाकिस्तान लाइव अपडेट्स:
September 21, 22:00
पाकिस्तान ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया है।
September 21, 21:28
शिवम दुबे ने गेंद से मचाया तहलका
भारत ने दो ओवर में दो विकेट लेकर जबरदस्त वापसी की है। कुलदीप यादव ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर हुसैन तलत को चलता किया तो शिवम दुबे ने भी अगले ओवर की शुरुआत साहिबजादा फरहान के विकेट के साथ की। शिवम दुबे का मैच में यह दूसरा विकेट रहा। भारतीय गेंदबाजों ने रन गति पर अंकुश लगा दिया है। 15 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन है।
September 21, 21:07
शिमम दुबे ने तोड़ी अर्धशतकीय साझेदारी
शिवम दुबे ने साहिबजादा फरहान और सईम अयूब के बीच 72 रन की पार्टनरशिप पर ब्रेक लगा दी है। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में सईम अयूब का विकेट झटक पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। खराब फॉर्म में चल रहे सईम अयूब एक जीवनदान मिलने के बावजूद 17 गेंद में 21 रन ही बना सके। 10.3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 93/2 हो गया है। अर्धशतक जड़कर खेल रहे साहिबजादा फरहान का साथ देने हुसैन तलत आए हैं।
September 21, 20:19
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
हार्दिक पंड्या ने तीसरे ओवर में पाकिस्तान को पहला झटका दे दिया है। हार्दिक ने धीमी गेंद पर फखर जमान (15) को फंसाया। संजू सैमसन ने विकेट के पीछे बढ़िया कैच लपका। गेंद काफी नीचे थी।संजू ने आगे गिरते हुए कैच को पूरा किया। तीसरे अंपायर ने चेक किया कि यह कैच सफाई से लपका गया है या नहीं, इसके बाद फखर को आउट करार दिया। हालांकि फखर अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिखे। 21 के स्कोर पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा है। अब सईम अयूब बैटिंग करने आए हैं।
September 21, 20:05
अभिषेक शर्मा से छूटा कैच
अभिषेक शर्मा से पहले ही ओवर में कैच छूट गया है। पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने बड़े शॉट का प्रयास किया था लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं आई और डीप थर्ड की ओर हवां में टंग गई। वहां खड़े अभिषेक गेंद को सही से जज नहीं कर पाए और आसान कैच छोड़ बैठे। पाकिस्तान ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया है। सईम अयूब की जगह फखर जमान ओपनिंग करने आए हैं।
September 21, 19:36
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
September 21, 19:32
भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। टॉस के समय एक बार फिर दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया।
September 21, 19:28
कुछ ही देर में टॉस
अब से कुछ ही देर में टॉस का सिक्का उछलने वाला है। देखना होगा कि दोनों टीमों के कप्तान हाथ मिलाते हैं या नहीं। पिछले रविवार को टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हैंडशेक नहीं किया था। मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाक टीम से हाथ नहीं मिलाया था।
September 21, 19:20
फैंस का उमड़ा सैलाब
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा है।