पिछला टी20 विश्वकप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से बदलाव के दौर से गुजर चुकी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जाडेजा जैसे खिलाड़ियों ने टी20 से संन्यास ले लिया है और टी20 की कमान अब सूर्य कुमार यादव के हाथों में है। हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से हारने वाली टीम इंडिया के सामने अगले चुनौती साउथ अफ्रीका के रूप में है। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम टी20 खेलेगी इसलिए टीम की अगुवाई सूर्य कुमार यादव करेंगे। अब देखना होगा कि टेस्ट में पस्त हो चुकी टीम इंडिया टी20 में उस टीम के खिलाफ क्या कमाल दिखाती है जिसको हराकर उसने टी20 वर्ल्ड कप जीता था।
चार टी20 मैचों की यह सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली जाएगी। टीम इंडिया अपना अभियान 8 नवंबर को डरबन से शुरू करेगी और आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। इस सीरीज में एक और बदलाव यह देखने को मिलेगा कि कोच गौतम गंभीर इस दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे। इस दौरे पर टीम के कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण साउथ अफ्रीका जा रहे हैं। गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत में ही रुकेंगे और बाद में टेस्ट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
कैसी है भारतीय टीम?
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टी20 टीम पूरी तरह से युवा हो चुकी है। कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा शामिल हैं। मध्य क्रम में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और हार्दिक पांड्या मौजूद हैं। वहीं अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देते हैं। अर्शदीप सिंह, यश दयाल, आवेश खान और विजय कुमार वैशाक के रूप में भारतीय टीम की पेस बैटरी भी नई और युवा है। ऐसे में उसके सामने खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती है क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम के पास होम एडवांटेज भी होगा।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ने तीन टी20 सीरीज खेली हैं और तीनों में ही उसने धमाकेदार जीत हासिल की है। जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 4-1 से जीती थी। उसके बाद श्रीलंका को 3-0 से हराया और बांग्लादेश को भी 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की। इस तरह कुल 10 मैचों में भारतीय टीम ने 9 में जीत हासिल की है। हालांकि, ये तीनों टीमें अपेक्षाकृत कमजोर टीमें थीं। अब भारत का मुकाबला मजबूत टीम साउथ अफ्रीका से उसके घर में होना है ऐसे में उसे बेहद सतर्क रहना होगा।