चोट से वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या के जबरदस्त ऑलराउंड खेल के बूते भारत ने पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 101 रन से रौंद दिया। कटक के बाराबाती स्टेडियम में मंगलवार (9 दिसंबर) को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर साउथ अफ्रीका को 74 रन ऑलआउट कर 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। टीम इंडिया ने कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टी20 मैचों में हार के बाद पहली जीत दर्ज की।
भारत की जीत के हीरो हार्दिक रहे, जिन्होंने 28 गेंद में 210.71 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 59 रन की धुआंधार पारी खेली। हार्दिक ने इस दौरान 6 चौके और 4 छक्के जड़े। उनकी पारी की बदौलत ही टीम इंडिया मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी। हार्दिक ने इसके बाद बॉलिंग में भी कमाल दिखाते हुए डेविड मिलर का बड़ा विकेट झटका। उन्हें इस दमदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें: कितनी भी चालाकी कर लें कैमरन ग्रीन, मिलेंगे तो 18 करोड़ ही!
गिल-सूर्या समेत सारे सूरमा हुए फेल
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल (4) पारी की तीसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (12) भी सस्ते में चलते बने। दोनों का विकेट लुंगि एनगिडी ने लिया। अभिषेक शर्मा को पावरप्ले में सिर्फ 9 गेंद खेलने को मिली। पावरप्ले खत्म होने के बाद उन्होंने लगातार दो चौके लगाए लेकिन अगली ही गेंद पर डीप फाइन लेग की दिशा में मार्को यानसन को कैच थमा बैठे। 48 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी की संभालने की कोशिश की लेकिन इस बीच वह काफी धीमे रहे।
तिलक को 12वें ओवर में एनगिडी ने पवेलियन भेजा। वह 32 गेंद खेलकर 26 रन की बना पाए। इसके बाद क्रीज पर उतरे हार्दिक ने आते ही मोर्चा संभाला और चौके-छक्कों की झड़ी
लगा दी। सामने से अक्षर (23) और शिवम दुबे (11) भी आउट हो गए लेकिन इसका असर हार्दिक पर नहीं पड़ा और उन्होंने एक यादगार पारी खेलकर भारत को 170 के पार पहुंचाया। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 5 गेंद में 1 छक्के की मदद से नाबाद 10 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से एनगिडी ने 3, जबकि लुथो सिपाम्ला ने 2 विकेट झटके। वहीं पार्ट-टाइमर डोनोवन फरेरा को एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: ग्रीन, पृथ्वी, सरफराज... IPL ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे पहले बोली?
अर्शदीप का कहर
कटक में 176 रन के टोटल को डिफेंड करना आसान नहीं था। मैदान पर काफी ओस था। ऐसे में टीम इंडिया को मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने के लिए शुरुआती विकेट की तलाश थी। टीम के लिए यह काम अर्शदीप ने किया। उन्होंने साउथ अफ्रीकी पारी की दूसरी ही गेंद पर क्विंटन डीकॉक (0) को स्लिप में लपकवा दिया। इसके बाद अर्शदीप ने अगले ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स (14) को पवेलियन भेज साउथ अफ्रीकी टीम के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया। प्रोटियाज टीम अर्शदीप के इन झटकों से कभी उबर नहीं पाई और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 12.3 ओवर में ऑलआउट हो गई। भारत के लिए अर्शदीप के अलावा जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट चटकाए।
बुमराह ने किया बड़ा कारनामा
साउथ अफ्रीका की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 14 गेंद में 22 रन बनाए। ब्रेविस को जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया। ब्रेविस का विकेट लेते ही बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। उनके नाम अब तीनों फॉर्मेट में 100-100 विकेट हो गए हैं। बुमराह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।