logo

ट्रेंडिंग:

अपने टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर भी 30 रन से जीती टीम इंडिया

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 221 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो इस फॉर्मेट में उसका सबसे बड़ा स्कोर है। श्रीलंकाई टीम ने जवाब में 191 रन बना दिए।

Indian Women's T20 Team IND W

भारतीय महिला टीम, Photo Credit: BCCI Women/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार (28 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 30 रन से जीत दर्ज की। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 221 रन बना। स्मृति मंधाना ने 48 गेंद में 11 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 80 रन की पारी खेली। स्मृति की ओपनिंग पार्टनर शेफाली वर्मा ने 46 गेंद में 79 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला।

 

स्मृति और शेफाली के बीच पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी हुई। उनके जाने के बाद ऋचा घोष ने 16 गेंद नाबाद 40 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा के बेहतरीन फिनिश से भारतीय महिला टीम टी20 इंटरनेशनल में अपने सबसे बड़े स्कोर तक पहुंची। इसके जवाब में श्रीलंका ने भी अच्छी शुरुआत की और पहले 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 58 रन ठोक दिए थे। टीम इंडिया ने हसनी परेरा का विकेट लेकर वापसी की।

 

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की जाने वाली थी कुर्सी, आखिर किसके फैसले ने बचा लिया?

चमारी अट्टापट्टू ने जड़ा अर्धशतक

श्रीलंकाई टीम एक असंभव सा टारगेट का पीछा कर रही थी। उसकी कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने इस बड़े रन चेज में अर्धशतकीय पारी खेली। अट्टापट्टू ने 37 गेंद में 52 रन बनाए। उनके आउट के बाद भी बाकी बल्लेबाजों ने हथियार नहीं डाले और श्रीलंका को 191 रन तक पहुंचाया। भारतीय टीम विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद 30 रन के अंतर से ही जीत पाई।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में 2 दिन भी नहीं चल रहे टेस्ट मैच, फिर भी पिच 'वेरी गुड' कैसे?

वैष्णवी को छोड़कर सभी गेंदबाज महंगी रहीं

अरुंधती रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। अरुंधती ने 4 ओवर में 42 रन भी खर्चे। युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर वैष्णवी ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए। लेग स्पिनर श्री चरणी सबसे महंगी रहीं। चरणी ने 4 ओवर में 46 रन लुटाए। उनके खाते में 1 विकेट रहा। पिछले मैच की स्टार रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा खाली हाथी रहीं। बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज के पहले 3 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा चुकी थी। अब उसने 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया 30 दिसंबर को सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap