भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिय में खेला गया। ढाई दिन तक चले इस मैच में टीम इंडिया ने पारी और 140 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले के तीसरे दिन (4 अक्टूबर) लंच के बाद कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज के खाते में 3 विकेट रहे।
वेस्टइंडीज की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 162 रन पर ही सिमट गई थी। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाए और 286 रन की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अपनी पारी घोषित की। रवींद्र जडेजा 104 रन, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 9 रन पर नाबाद रहे। विशाल बढ़त गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम दबाव में बिखर गई। वह अपनी दूसरी पारी में महज 45.1 ओवर तक ही बैटिंग कर पाई।
भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट, लाइव अपडेट:-
October 04, 13:54
146 पर सिमटी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई है। भारतीय टीम ने अहदाबाद टेस्ट पारी और 140 रन से अपने नाम कर लिया है। रवींद्र जडेजा ने शतक लगाने के बाद 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने 3, जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। वॉशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली।
October 04, 13:04
भारत जीत से 2 विकेट दूर
लंच ब्रेक के बाद एलिक एथेनेज और जस्टिन ग्रीव्स ने अच्छी तरह से वेस्टइंडीज की पारी आगे बढ़ाई थी। वे सहज लग रहे थे लेकिन एथेनेज के आउट होते ही फिर से गुच्छे में वेस्टइंडीज ने विकेट खो दिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने एथेनेज (38) को अपनी ही गेंद पर लपका। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने अगले ओवर में ग्रीव्स (25) और जोमेल वॉर्रिकन (0) को पवेलियन भेजा। 100 रन के अंदर कैरेबियाई टीम के 8 विकेट गिर गए हैं। टीम इंडिया बड़ी जीत से महज 2 विकेट दूर है।
October 04, 11:33
लंच तक वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोकर बनाए 66 रन
अहदाबाद टेस्ट में लंच ब्रेक का समय हो गया है। वेस्टइंडीज का स्कोर 66/5 है। उसे पारी की हार टालने के लिए 221 रन की जरूरत है। एलिक एथेनेज 27, जबकि जस्टिन ग्रीव्स 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
October 04, 11:10
वेस्टइंडीज की आधी टीम सिमटी
रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की फिरकी का जादू चल रहा है। 46 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने 5 विकेट गंवा दिए हैं। एलिक एथेनेज ही भारतीय स्पिनरों का सामना कर पा रहे हैं। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे हैं। कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप जैसे बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट चुके हैं।
October 04, 10:47
जडेजा ने विंडीज को दिए दो झटके
रवींद्र जडेजा ने रफ का फायदा उठाते हुए वेस्टइंडीज को दो झटके दे दिए हैं। उन्होंने पहले जॉन कैम्पबेल (14) को शॉर्ट लेग पर लपकवाया। इसके बाद उन्होंने ब्रैंडन किंग (5) को स्लिप में केएल राहुल के हाथों लपकवाकर वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया है। 34 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को 3 विकेट गिर चुके हैं। क्रीज पर कप्तान रोस्टन चेज आए हैं।
October 04, 10:13
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दे दिया है। उन्होंने तेजनारायण चंद्रपॉल को पवेलियन भेजा। तेजनारायण चंद्रपॉल ने बढ़िया पुल शॉट खेला था लेकिन स्क्वेयरलेग पर नीतीश कुमार रेड्डी ने हैरतअंगेज कैच लपक उनकी पारी खत्म कर दी। 12 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा है।
October 04, 09:28
भारत ने अपनी पारी घोषित की
भारतीय टीम ने कल के स्कोर (448/5) पर ही अपनी पहली पारी घोषित करने का फैसला किया है। यानी तीसरे दिन दिन की शुरुआत वेस्टइंडीज की दूसरी पारी से हो रही है। 286 रन का बढ़त उतारने के लिए उसके ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैम्पबेल क्रीज पर आ चुके हैं। जसप्रीत बुमराह पहला ओवर लेकर आए हैं।
October 04, 09:03
कुछ ही देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल
रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर पारी को आगे बढ़ाएंगे। जडेजा शतक जड़कर नाबाद हैं, जबकि सुंदर 9 रन पर हैं। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी का आएंगे। टीम इंडिया के पास 284 रन की बढ़त है। देखना अहम होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट पारी कब घोषित करेगी या टीम के ऑलआउट होने का इंतजार करेगी।