logo

ट्रेंडिंग:

LIVE: कुलदीप की फिर चली फिरकी, वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट का आज चौथा दिन है। फॉलोऑन खेल रही कैरेबियाई टीम ने अच्छी बैटिंग की है। पढ़िए लाइव अपडेट।

Shai Hope

शॉट खेलते शाई होप। (Photo Credit: PTI)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज (13 अक्टूबर) मुकाबले का चौथा दिन है। वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है। भारत ने उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर किया है। टीम इंडिया की पहली पारी के स्कोर 518/5 के जवाब में कैरेबियाई टीम 248 रन पर सिमट गई थी। उसने फॉलोऑन खेलते हुए अच्छी वापसी की है। शाई होप खूंटा गाड़कर खेल रहे हैं। जॉन कैम्पबेल (115) शतक जड़कर आउट हुए। पढ़िए लाइव अपडेट

दिल्ली से लाइव अपडेट:-

Live Updates

October 13, 13:31

कुलदीप ने बिखेरी विंडीज की पारी

कुलदीप यादव ने 2 ओवर में 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी बिखर दी है। उन्होंने कैरेबियाई कप्तान रोस्टन चेज (40) को चलता करने के बाद 3 गेंद के अंदर टेविन इमलाइच और खैरी पियरे को पवेलियन भेजा। इस कोलैप्स की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की। उन्होंने शे होप (104) का अपना शिकार बनाया। होप 271 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद कुलदीप की फिरकी चली और वेस्टइंडीज का स्कोर 298/7 हो गया है। 

October 13, 12:34

वेस्टइंडीज ने बनाई बढ़त

फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज की टीम ने बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 270 रन की लीड हासिल की थी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 271 रन हो चुका है। यानी टीम इंडिया को अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।

October 13, 12:29

शाई होप ने 8 साल बाद ठोका टेस्ट शतक

शाई होप ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा शतक पूरा कर लिया है। वह 204 गेंद में इस मुकाम तक पहुंचे। होप ने 8 साल बाद टेस्ट शतक जड़ा है। वेस्टइंडीज की टीम अब बढ़त बनाने के करीब है।

October 13, 12:15

लंच के बाद खेल शुरू

लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है। शाई होप और रोस्टन चेज क्रीज पर आ चुके हैं। कुलदीप यादव आज के दूसरे सेशन का पहला ओवर लेकर आए हैं।

October 13, 11:34

लंच तक वेस्टइंडीज का स्कोर 252/3

दिल्ली में लंच का समय हो गया है। वेस्टइंडीज का स्कोर 252/3 है। उसने आज के पहले सेशन में कैम्बेल का विकेट गंवाकर 79 रन बनाए। वह अभी भी 18 रन से पिछड़ रही है। क्रीज पर शाई होप (92) और कप्तान रोस्टन चेज (23) हैं। 

October 13, 10:40

जडेजा ने झटका कैम्पबेल का विकेट

रवींद्र जडेजा ने आखिरकार विकेट दिला दिया है। उन्होंने ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में शतकवीर जॉन कैम्पबेल को चलता किया। इसके साथ ही कैम्पबेल और शाई होप के बीच हुई 177 रन की साझेदारी पर ब्रेक लग गया है। कैम्पबेल रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में LBW आउट हुए। उन्होंने 199 गेंद में 115 रन बनाए। 212 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का तीसरा झटका लगा है। अब कप्तान रोस्टन चेज बल्लेबाजी करने आए हैं। 

October 13, 10:32

विकेट की तलाश जारी

दिल्ली में चौथे दिन के पहले घंटे के खेल में भारत को कोई विकेट नहीं मिल पाया है। जॉन कैम्पबेल शतक जड़कर खेल रहे हैं। शाई होप भी शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 208 रन है। उसके ऊपर बढ़त अब सिर्फ 62 रन की रह गई है।

October 13, 10:10

जॉन कैम्पबेल ने जड़ा पहला टेस्ट शतक

जॉन कैम्पबेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया है। उन्होंने छक्का लगाकर स्टाइल में अपनी सेंचुरी पूरी की। कैम्पबेल ने 32 साल की उम्र में जाकर पहला टेस्ट शतक लगाया है। दूसरे छोर पर शाई होप 75 रन बनाकर खेल रहे हैं।

October 13, 09:41

जडेजा-बुमराह अटैक पर

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी अटैक पर लगाया हुआ है। दिन के पहले 4 ओवर में वेस्टइंडीज ने 11 रन बनाए हैं। जॉन कैम्पबेल 93 पर पहुंच चुके हैं, जबकि शाई होप 71 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर 184/2 है। वह फिलहाल 86 रन से पीछे है।

October 13, 09:30

चौथे दिन का खेल शुरू

दिल्ली में चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। जॉन कैम्पबेल और शाई होप क्रीज पर आ चुके हैं। फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज की टीम अपने कल के स्कोर (173/2) को आगे बढ़ाने उतरी है। वह 97 रन से पीछे है।

कैम्पबेल-होप के बीच 138 रन की हो चुकी साझेदारी को भारतीय टीम जल्द तोड़ना चाहेगी। 

Related Topic:#India vs West Indies

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap