भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज (12 अक्टूबर) मुकाबले का तीसरा दिन है। अपने कल के स्कोर (140/4) को आगे बढ़ाने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 248 रन पर ढेर हो गई है। कुलदीप यादव ने आज 4 विकेट झटक पंजा खोला।
टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की थी। इस तरह उसे 270 रन की बढ़त मिली। भारत ने कैरेबियाई टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया है। पढ़िए लाइव अपडेट।
दिल्ली से लाइव अपडेट:-
October 12, 13:11
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरू
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरू हो गई है। तेजनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैम्पबेल क्रीज पर आ गए हैं। कैरेबियाई टीम को पारी की हार टालने के लिए 270 रन बनाने होंगे।
October 12, 13:01
248 पर सिमटी वेस्टइंडीज की पहली पारी
वेस्टइंडीज की टीम 248 रन पर ढेर हो गई है। उसकी आखिरी जोड़ी ने 9 ओवर तक बैटिंग की और 27 रन जोड़े। कुलदीप यादव ने जेडन सील्स (13) को LBW आउट कर उसकी पारी खत्म की। इसके साथ ही कुलदीप ने अपना 5 विकेट हॉल भी पूरा किया। एंडरसन फिलिप 24 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत को 270 रन की बढ़त मिली है। कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया है। कुछ ही देर में कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी शुरू होगी।
October 12, 11:32
वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देगा भारत?
लंच ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने खैरी पियरे (23) का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया है। 221 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा। वह फॉलोऑन टालती नहीं दिख रही है। देखना होगा कि भारतीय टीम उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर करती है या नहीं।
October 12, 11:32
लंच तक वेस्टइंडीज 217/8
एक समय वेस्टइंडीज की टीम 200 के नीचे सिमटती दिख रही थी लेकिन खैरी पियरे और एंडरसन फिलिप ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 42 रन की साझेदारी कर लंच तक उसे ऑलआउट होने से बचा लिया है। दोनों ही 19-19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उन्होंने साढ़े 15 ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट से दूर रखा। हालांकि अभी भी उनका काम पूरा नहीं हुआ है। वेस्टइंडीज फॉलोऑन टालने के लिए 102 रन बनाने हैं।
October 12, 10:39
वेस्टइंडीज के 8 विकेट गिरे
शाई होप के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर वेस्टइंडीज का स्कोर 175/8 कर दिया है। क्रीज पर खैरी पियरे और एंडरसन फिलिप की जोड़ी मौजूद है।
October 12, 10:10
साई सुदर्शन आज नहीं करेंगे फील्डिंग
साई सुदर्शन को दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। BCCI ने अपडेट दिया है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है लेकिन वह आज फील्डिंग करने नहीं उतरेंगे।
October 12, 10:00
वेस्टइंडीज की आधी टीम सिमटी
कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को दिना का पहला झटका दे दिया है। उन्होंने शाई होप (36) को क्लीन बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज की आधी टीम सिमट गई है।