logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म, वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप्स तक वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4 है। कैरेबियाई टीम भारत की पहली पारी के स्कोर से 378 रन पीछे है।

Sai Sudharsan Catch

रवींद्र जडेजा। (Photo Credit: BCCI/X)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन (11 अक्टूबर) स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए हैं। कैरेबियाई टीम भारत की पहली पारी के स्कोर से 378 रन पीछे है। क्रीज पर शाई होप (31) और टेविन इमलाइच हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 33 रन की साझेदारी कर ली है। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 1 सफलता मिली।

 

इससे पहले भारतीय टीम ने 318/2 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाए और अपनी इनिंग्स डिक्लेयर की। कप्तान शुभमन गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 175 रन की पारी खेली। केएल राहुल (38), साई सुदर्शन (87), नीतीश कुमार रेड्डी (43) और ध्रुव जुरेल (44) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

दिल्ली से लाइव अपडेट:-

Live Updates

October 11, 16:34

दूसरे दिन का खेल खत्म

दिल्ली में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए हैं। वह भारत की पहली पारी के स्कोर से 378 रन पीछे है। शाई होप (31) और टेविन इमलाइच (14) नाबाद बल्लेबाज हैं। दोनों के बीच 33 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3, जबकि कुलदीप यादव ने 1 विकेट चटकाए।

October 11, 16:05

वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई

कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने लगातार ओवरों में विकेट लेकर वेस्टइंडीज का स्कोर 107/4 कर दिया है। कुलदीप ने जहां एलिक एथेनेज (41) को पवेलियन भेजा। वहीं जडेजा ने कैरेबियाई कप्तान रोस्टन चेज (0) को अपनी ही गेंद पर लपका।

October 11, 15:36

जडेजा ने तोड़ी साझेदारी

रवींद्र जडेजा ने तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट कर एलिक एथेनेज के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी तोड़ दी है। केएल राहुल ने स्लिप में बेहतरीन कैच लपका। चंद्रपॉल 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 87 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लगा है। अब क्रीज पर शाई होप आए हैं। 

October 11, 14:20

टी-ब्रेक तक वेस्टइंडीज 26/1

दिल्ली में टी-ब्रेक ले लिया गया है। वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन है। तेजनारायण चंद्रपॉल 13, जबकि एलिक एथेनेज 2 रन बनाकर नाबाद हैं। 

October 11, 13:59

नाटकीय अंदाज में आउट हुए कैम्पबेल

रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज की ओपनिंग साझेदारी तोड़ दी है। 8वें ओवर में बॉलिंग अटैक पर आए जडेजा का स्वागत जॉन कैम्पबेल ने चौके के साथ किया। इसके बाद अगली गेंद पर कैरेबियाई ओपनर ने करारा स्वीप शॉट खेला, जो शॉर्ट लेग पर खड़े साई सुदर्शन के हेलमेट पर लगकर उनके हाथों में समा गई। कैम्पबेल को कुछ देर के लिए यकीन नहीं हुआ कि वह आउट हो गए हैं। इस तरह नाटकीय अंदाज में वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा। कैम्पबेल 10 रन बनाकर आउट हुए। तेजनारायण चंद्रपॉल का साथ देने एलिक एथेनेज आए हैं। 

October 11, 13:10

जुरेल के आउट होते ही भारत ने पारी घोषित की।

वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज की गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हो गए हैं। उनके आउट होते ही टीम इंडिया ने 518 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी है। कप्तान शुभमन गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे।

October 11, 13:05

एक कैलेंडर ईयर में 5 टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान

विराट कोहली (2017)

विराट कोहली (2018)

शुभमन गिल (2025)

October 11, 12:51

शुभमन गिल ने ठोका शतक

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में शुभमन का यह 10वां शतक है। वहीं बतौर कप्तान 7वें टेस्ट मैच में ही उनकी यह पांचवीं सेंचुरी है। 

October 11, 12:35

भारत का स्कोर 450 के पार

लंच ब्रेक के बाद शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल आसानी से रन बटोर रहे हैं। 125 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 461/4 है। शुभमन अपने 10वें टेस्ट शतक से 13 रन दूर हैं। जुरेल 29 पर पहुंच गए हैं।

October 11, 11:35

लंच तक भारत का स्कोर 427/4

दिल्ली में लंच का समय हो गया है। भारत ने 4 विकेट खोकर 427 रन बना लिए हैं। लंच से पहले नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट गिरा। वह 54 गेंद में 43 रन की आक्रामक पारी खेलकर पवेलियन लौटे। क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल मौजूद हैं। शुभमन 75 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि जुरेल 7 पर हैं। आज के पहले सेशन में भारतीय टीम ने 26 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 109 रन बनाए। 

October 11, 10:24

शुभमन गिल का अर्धशतक

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने आज के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर 50 रन का आंकड़ा छुआ। भारत का स्कोर 371/3 है। 

October 11, 09:41

यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक से चूके

भारतीय टीम को दिन के दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा है। यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए हैं। यशस्वी तेजी से सिंगल चुराना चाहते थे लेकिन शुभमन गिल दूसरे छोर से नहीं भागे। यशस्वी जब तक वापस स्ट्राइक एंड पर लौटते स्टंप्स बिखेर दिए गए थे। वह अपने कल के स्कोर में 2 ही रन जोड़ पाए। उनके पास दोहरा शतक जड़ने के सुनहरा मौका था लेकिन वह चूक गए। यशस्वी 175 रन के निजी स्कोर पर भारी मन से पवेलियन लौटे।

Related Topic:#India vs West Indies

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap