भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है। पहला टेस्ट आज (2 अक्टूबर) से अहमदाबाद में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अहमदाबाद की हरी पिच का फायदा उठाना चाहेंगे। कुलदीप यादव को भी प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है।
बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। 90 रन पर उसकी आधी पारी सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने कैरेबियाई टीम के शीर्ष क्रम को झकझोरा। दूसरे सेशन का खेल जारी है। क्रीज पर जस्टिन ग्रीव्स और खैरी पियरे हैं। 27 ओवर के खेल के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 109 रन है।
अहमदाबाद से लाइव अपडेट:-
October 02, 12:25
सिराज के खाते में एक और विकेट
दूसरे सेशन में भी मोहम्मद सिराज का कहर जारी है। सिराज ने वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज का विकेट झटक लिया है। रोस्टन चेज 24 रन बनाकर चलते बने। 105 के स्कोर पर कैरेबियाई टीम को छठा झटका लगा है।
October 02, 11:29
वेस्टइंडीज की आधी पारी सिमटी
लंच से ठीक पहले वेस्टइंडीज को पांचवां झटका लग गया है। कुलदीप यादव ने शाई होप (26) को क्लीन बोल्ड कर मैच में अपनी पहली सफलता हासिल की। 90 के स्कोर पर विंडीज टीम की आधी पारी सिमट गई है। कप्तान रोस्टन चेज 22 रन बनाकर एक छोर पर खड़े हैं।
October 02, 11:20
लंच से पहले भारत को मिलेगी एक और सफलता?
रोस्टन चेज और शाई होप के बीच 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम लंच से पहले एक और विकेट की तलाश में है। लंच ब्रेक होने में 10 मिनट का ही खेल बचा हुआ है। गेंदबाजी आक्रमण पर कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह हैं।
October 02, 10:42
सिराज को तीसरी सफलता
मोहम्मद सिराज ने एलिक एथेनेज (12) का भी विकेट झटक लिया है। उनकी यह तीसरी सफलता रही। टीम का स्कोर 50 पहुंचने से पहले वेस्टइंडीज ने चौथा विकेट गंवा दिया है। कप्तान रोस्टन चेज का साथ देने शाई होप आए हैं।
October 02, 10:25
सिराज-बुमराह ने विंडीज के टॉप ऑर्डर को झकझोरा
अहमदाबाद में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तूती बोल रही है। दोनों भारतीय तेज गेंदबाजों ने मिलकर 10 ओवर में वेस्टइंडीज को 3 झटके दे दिए हैं। सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई थी। इसके बाद बुमराह ने दूसरे ओपनर जॉन कॉम्पबेल (8) को निपटाया। अब सिराज ने ब्रैंडन किंग (13) को चलता कर मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया है।
October 02, 09:49
सिराज ने वेस्टइंडीज को दिया पहला झटका
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दे दिया है। उनकी लेग स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद तेजनारायण चंद्रपॉल के ग्लव्स को छूती हुई विकेटीकपर ध्रुव जुरेल के हाथों में समा गई। चंद्रपॉल बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। 12 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने अपना पहला विकेट गंवाया।
October 02, 09:12
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-XI
तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक एथेनेज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, जोहान लेन, जेडन सील्स
October 02, 09:10
भारत की प्लेइंग-XI
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
October 02, 09:02
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करते नजर आएगी। कुलदीप यादव यह मैच खेल रहे हैं।