भारतीय टीम विमेंस अंडर-19 एशिया कप चैंपियन बन गई है। टीम इंडिया ने रविवार (22 दिसंबर) को कुआलालम्पुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाज का न्योता मिलने पर भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 76 रन पर ही ढेर हो गई। पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। ऐसे में भारत ने खिताब जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
गोंगडी त्रिशा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा के अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। त्रिशा ने 47 गेंद में 52 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा कप्तान निकी प्रसाद (12), मिथिला विनोद (17) और आयुषी शुक्ला (10) ने भी उपयोगी योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर फरजाना इस्मिन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
118 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को दूसरे ही ओवर में झटका लगा। मोसम्मत ईवा (0) को वीजे जोसिथा ने आयुषी के हाथों लपकवाया। इसके बाद फाहोमिदा चोया (18) और कप्तान सुमैया (8) ने पार्टनरशिप बनाने की कोशिश की लेकिन सोमन यादव ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 50 रन के अंदर 3 विकेट निकालकर भारतीय टीम ने जल्द ही खिताबी मुकाबले पर शिकंजा कस लिया। विकेटकीपर जुएरिया फिरदौस ने 22 रन बनाए लेकिन ये रन भी 30 गेंद में आए। भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की पूरी टीम 18.3 ओवर में ही सिमट गई।
बांग्लादेश की 9 बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सकीं। भारत की ओर आयुषी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। पारुणिका सिसोदिया और सोनम यादव ने 2-2 विकेट झटके। अर्धशतक जड़ने वाली गोंगडी त्रिशा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।