भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सालों के इंतजार के बाद 2 नवंबर को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। सालों के इंतजार के बाद मिली इस जीत का जश्न पूरे देश में मनाया गया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जब महिला क्रिकेट टीम जीत का जश्न मना रही थी तो खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा किया जिसने सब का दिल छू लिया। जीत के बाद टीम की खिलाड़ियों ने रिटायर हो चुकी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी, अंजुम चोपड़ा और मिताली राज के हाथों में ट्रॉफी थमा दी और उनके साथ जीत का जश्न मनाया। इस घटना पर पूर्व क्रिकेटर रविचंदर अश्विन ने भारतीय टीम की तारीफ की और कहा कि पुरुष टीम ने ऐसा कभी नहीं किया। 
 
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह बहुत सराहनीय कदम था और पुरुष टीम ने आज तक ऐसा नहीं किया है। अश्विन ने कहा, 'पूरी भारतीय महिला टीम ने ट्रॉफी मिताली राज के हाथों में दे दी। मैं इसके लिए उनकी तारीफ करता हूं। यह बहुत रोमांचक और सराहनीय कदम है। भारतीय पुरुष टीम ने कभी ऐसा नहीं किया।' अश्विन ने कहा कि वह (भारतीय पुरुष टीम) कभी-कभी मीडिया के सामने आकर अपने सीनियर्स के बारे में कहते हैं क्योंकि उन्हें मीडिया की ट्रेनिंग मिली हुई है। 
 
यह भी पढ़ें- महिला क्रिकेट टीम जीती विश्वकप, खूब चर्चा में क्यों हैं अमोल मजूमदार?
जीत के क्रेडिट पर क्या बोले अश्विन? 
भारतीय महिला टीम की जीत पर बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने पुरुष टीम पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी पुरुष टीम को पिछली पीढ़ियों को क्रेडिट देते हुए नहीं देखा। मैंने जो देखा वह यह है कि वह अपनी पीढ़ी को पिछली पीढ़ी से बेहतर मानते रहते हैं। महिला टीम ने अंजुम चोपड़ा, मिताली राज और झूलन जैसी सीनियर खिलाड़ियों को ट्रॉफी देखर कहा कि आप लोगों ने जो मेहनत और नींव रखी, उसी का फल आज मिल रहा है। यह तरीका मुझे बेहद अच्छा लगा।'
'25 साल की मेहनत'
अश्विन ने महिला टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'टीम जानती थी कि यह जीत सिर्फ एक दिन या सिर्फ उनकी मेहनत का नतीजा नहीं है। यह जीत उन सभी खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है जिन्होंने सालों तक टीम के लिए काम किया। यह जीत सिर्फ आज की मेहनत का नतीजा नहीं है। यह 25 साल या फिर तीन दशकों की मेहनत का नतीजा है।' अश्विन ने रिटायर हो चुकी खिलाड़ियों का नाम लेकर कहा कि यह उन सब की मेहनत का भी नतीजा है।
 
 
उन्होंने कहा, 'जीत के बाद इतनी खुशी होती है कि खुशी में कई बातें भूल जाते हैं लेकिन महिला खिलाड़ियों ने उस पल भी अपनी पिछली पीढ़ी की खिलाड़ियों को याद किया। उन्होंने वहीं मैदान में ही उनका सम्मान किया और उनके साथ जश्न मनाया। उन्होंने किसी के सवाल पर पिछली पीढ़ी को क्रेडिट नहीं दिया बल्कि खुद अपनी इच्छा से जीत के जश्न में उनका सम्मान किया। यह बहुत बड़ी बात है।' 
 
यह भी पढ़ें: विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया
 
ऐसे मनाया था जश्न
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत के बाद ग्राउंड में ही जीत का जश्न मनाते हुए रिटायर हो चुकी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी, अंजुम चोपड़ा और मिताली राज के हाथों में ट्रॉफी थमा दी। मिताली ने अपने हाथों में ट्रॉफी को लेकर उठाया और सभी खिलाड़ी उनके चारों चरफ खड़ी थीं। झूलन ने अपने हाथ में ट्रॉफी लेकर कप्तान और अन्य खिलाड़ियों को गले लगाया और कहा कि तुमने कर दिखाया। इस दौरान झूलन गोस्वामी और अन्य खिलाड़ी भावुक नजर आईं। भारतीय टीम का यह जश्न हर किसी को पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस जश्न की वीडियो वायरल हो रही हैं।