logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2025 ऑक्शन में टीमों पास कितने RTM और विदेशी स्लॉट? यहां जानें

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन दो दिन तक चलेगा। इसका आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होगा।

IPL 2025 Auction, IPL 2025 Mega Auction, IPL Auction, IPL 2025, IPL Auction 2025, IPL Mega Auction 2025

IPL 2025 ऑक्शन में अधिकतम 204 खिलाड़ी बिकेंगे। (फोटे X/IPL)

आईपीएल 2025 के लिए होने वाली बड़ी नीलामी में महज दो दिन बचे हुए हैं। इस बार खिलाड़ियों की बोली सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को लगने जा रही है। मेगा ऑक्शन के लिए शुरू में 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन बाद में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तैमोर का नाम भी जोड़ दिया गया। अब 204 स्लॉट के लिए 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है। बता दें कि नीलामी से पहले सभी 10 फ्रैंचाइजियों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा 204 प्लेयर्स ही बिक सकते हैं। यहां हम देखेंगे कि किस टीम के पास कितने स्लॉट खाली हैं और वे कितने विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है। साथ ही ऑक्शन में राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल करके कितने प्लेयर्स को दोबारा अपने साथ जोड़ सकती है। 


चेन्नई सुपर किंग्स: 20 स्लॉट (7 विदेशी)

 

रिटेन प्लेयर्स: ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), रवींद्र जडेजा (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़)

राइट टू मैच (RTM) कार्ड उपलब्ध: 1

किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करेंगे RTM: एक कैप्ड या अनकैप्ड प्लेयर के लिए

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 22 स्लॉट (8 विदेशी)

 

रिटेन प्लेयर्स: विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़)
राइट टू मैच (RTM) कार्ड उपलब्ध: 3
किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करेंगे RTM: एक अनकैप्ड और दो कैप्ड या तीन कैप्ड प्लेयर के लिए 

 

सनराइजर्स हैदराबाद: 20 स्लॉट (5 विदेशी)

 

रिटेन प्लेयर्स: हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़), नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)
राइट टू मैच (RTM) कार्ड उपलब्ध: 1
किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करेंगे RTM: एक अनकैप्ड प्लेयर के लिए

 

मुंबई इंडियंस: 20 स्लॉट (8 विदेशी)

 

रिटेन प्लेयर्स: जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.3 करोड़), तिलक वर्मा (8 करोड़)
राइट टू मैच (RTM) कार्ड उपलब्ध: 1
किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करेंगे RTM: एक अनकैप्ड प्लेयर के लिए

 

दिल्ली कैपिटल्स: 21 स्लॉट (7 विदेशी)

 

रिटेन प्लेयर्स: अक्षर पटेल (16.50 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), अभिषेक पोरेल (4 करोड़)
राइट टू मैच (RTM) कार्ड उपलब्ध: 2
किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करेंगे RTM: एक अनकैप्ड और एक कैप्ड या दो कैप्ड प्लेयर के लिए

 

राजस्थान रॉयल्स: 19 स्लॉट (7 विदेशी)

 

रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़), शिमरॉन हेटमायर (11 करोड़), संदीप शर्मा (4 करोड़)
राइट टू मैच (RTM) कार्ड उपलब्ध: एक भी नहीं
किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करेंगे RTM: एक भी नहीं

 

पंजाब किंग्स: 23 स्लॉट (8 विदेशी) 

 

रिटेन प्लेयर्स: शशांक सिंह (5.5 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)
राइट टू मैच (RTM) कार्ड उपलब्ध: 4
किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करेंगे RTM: चार कैप्ड प्लेयर के लिए

 

कोलकाता नाइट राइडर्स: 19 स्लॉट (6 विदेशी)

 

रिटेन प्लेयर्स: रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नारायण (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़)
राइट टू मैच (RTM) कार्ड उपलब्ध: एक भी नहीं
किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करेंगे RTM: एक भी नहीं

 

गुजरात टाइटंस: 20 स्लॉट (7 विदेशी) 

 

रिटेन प्लेयर्स: राशिद खान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.50 करोड़), साई सुदर्शन (8.5 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़), शाहरुख खान (4 करोड़)

राइट टू मैच (RTM) कार्ड  उपलब्ध: 1
किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करेंगे RTM: एक कैप्ड प्लेयर के लिए

 

लखनऊ सुपर जायंट्स: 20 स्लॉट (7 विदेशी)

 

रिटेन प्लेयर्स: निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़), आयुष बदोनी (4 करोड़)

राइट टू मैच (RTM) कार्ड उपलब्ध: 1
किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करेंगे RTM: एक कैप्ड प्लेयर के लिए

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap