logo

ट्रेंडिंग:

ICC के नियम से चलेगा IPL! 2025 सीजन से पहले BCCI का खास प्लान

आईपीएल 2025 सीजन से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। खिलाड़ियों पर नकेल कसने के लिए बीसीसीआई ने खास तैयारी की है। आईपीएल में आईसीसी के नियम को लागू किया जाएगा।

Dhoni Jadeja

आईपीएल 2024 के एक मैच के दौरान एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी IPL 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी। वहीं फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। सीजन ओपनर और खिताबी मुकाबला दोनों कोलकाता के ईडन गार्डंस में होंगे। रविवार (12 जनवरी) को हुई बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) के बाद इसकी जानकारी मिली। इसके अलावा आईपीएल 2025 को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल खिलाड़ियों के अनुशासन पर नजर रखने के लिए आईसीसी का नियम लागू करने जा रही है। 

 

आईसीसी का ये नियम होगा लागू 

 

आईपीएल में अब आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे मैदान के अंदर खराब व्यवहार और अनुचित आचरण करने वाले खिलाड़ियों पर सख्ती बरती जाएगी। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'अब से लेवल एक, दो और तीन के उल्लंघन के लिए आईसीसी की ओर से स्वीकृत जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले आईपीएल का अपना कोड ऑफ कंडक्ट था, लेकिन अब प्लेइंग कंडिशन आईसीसी टी20I नियमों के अनुसार होगी।'


IPL 2024 में जमकर तोड़े गए नियम

 

पिछले सीजन यानी आईपील 2024 में कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के 11 मामले सामने आए थे। सबसे चर्चित कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा का फ्लाइंग-किस विवाद था। हर्षित ने सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर मयंक अग्रवाल का विकेट लेने के बाद उन्हें फ्लाइंग-किस के रूप में सेंड ऑफ दिया था, जिस कारण हर्षित पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगा। हर्षित ने इसके बाद एक और मौके पर नियम तोड़ा था। 

 

हर्षित के अलावा टिम डेविड (मुंबई इंडियंस), किरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस), विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), सैम करन (पंजाब किंग्स), रसिख सलाम (दिल्ली कैपिटल्स), ईशान किशन (मुंबई इंडियंस), संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), रमनदीप सिंह (केकेआर) और शिमरोन हेटमायर (राजस्थान रॉयल्स) ने भी आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया था।

Related Topic:#IPL 2025#BCCI#ICC

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap