logo

ट्रेंडिंग:

RCB से हार के बाद CSK के हेड कोच ने खोया आपा, पत्रकार से की बहस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार से उलझ गए। CSK की खेलने की शैली पर पूछे गए सवाल को फ्लेंमिंग ने बेवकूफाना करार दिया।

Stephen Fleming

स्टीफन फ्लेमिंग। (File Photo Credit: CSK/X)

आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। आरसीबी के 196 रन के जवाब में सीएसके 146 रन ही बना सकी और 50 रन से मैच हार गई। चेपॉक में सीएसके के खिलाफ आरसीबी ने 17 साल बाद जीत दर्ज की। सीएसके की हार से नाखुश हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना आपा खो बैठे। उन्होंने एक पत्रकार के सवाल पर जमकर बहस की।

 

पत्रकार पर भड़के फ्लेमिंग

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछा कि पहले मैच में आपने लगभग 20 ओवर में 156 रन बनाए और आज आप 146 रन तक ही पहुंच पाए। क्या आपकी शैली के क्रिकेट के दिन अब लद गए हैं? इसके जवाब में फ्लेमिंग ने कहा, 'इसके क्या मायने हैं, मेरी शैली का क्रिकेट क्या है। पहले मैच जीतना, यही सही तरीका है। हमारे भीतर काफी आक्रामकता है। मैं यह प्रश्न समझा नहीं।'

 

यह भी पढ़ें: CSK के होम ग्राउंड में कैसे भारी पड़ी RCB? इनसाइड स्टोरी

 

 

पत्रकार ने यह बताने की कोशिश की कि बाकी टीमें तेजी से रन बना रही हैं। फ्लेमिंग ने तुरंत जवाब दिया, 'सिर्फ इसलिए कि हम पहली ही गेंद से पीटना शुरू नहीं करते। हम आखिर में देखेंगे। हम सकारात्मक क्रिकेट खेलते हैं और कोई हमें कमतर नहीं आंक सकता। यह बेवकूफाना सवाल है।'

 

यह भी पढ़ें: राहुल को डांट, पंत पर उमड़ा प्यार, हैदराबाद में बदले गोयनका के जज्बात 

 

फ्लेमिंग ने मानी फील्डिंग में हुई गलती

 

फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि शुक्रवार (28 मार्च) को आरसीबी के खिलाफ सीएसके की फील्डिंग बहुत खराब थी। उन्होंने कहा,'हमने दो तीन मौके गंवाए। हमने उन्हें दबाव बनाने का मौका दिया। 175 का स्कोर सही होता लेकिन हमने फील्डिंग में गलतियां की। जोश हेजलवुड ने आरसीबी के लिए शानदार गेंदबाजी की।'महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए और आईपीएल के इतिहास में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ा। फ्लेमिंग ने कहा,'वह पिछले एक महीने से अभ्यास कर रहे हैं और ट्रेनर के साथ फिटनेस पर काफी मेहनत की है। वह हालांकि जब बल्लेबाजी के लिए आए तब जीत हासिल करना काफी कठिन हो गया था।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap