logo

ट्रेंडिंग:

चेपॉक में 17 साल का सूखा खत्म करेगी RCB या CSK का जारी रहेगी दबदबा?

चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। आरसीबी को इस मैदान पर सीएसके के खिलाफ आखिरी जीत 2008 में मिली थी।

CSK vs RCB 2025

सीएसके बनाम आरसीबी। (Photo Credit: IPL/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में आज (28 मार्च) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर होगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने जीत के साथ आगाज किया है। आरसीबी ने जहां सीजन के ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी, वहीं सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।

 

चेपॉक में सीएसके को हराना नहीं 

 

सीएसके का अपने ग्राउंड पर दबदबा रहा है। उसके गढ़ में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है। सीएसके ने चेपॉक में 76 मैच मैच खेले हैं, जिसमें उसने 52 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर स्पिनर का जाल का बिछाकर महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ी-बड़ी टीमों को घुटने टेकने पर मजबूर किए हैं। आज के मुकाबले में भी स्पिनरों का बोलबाला रहने वाला है। सीएसके रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद की तिकड़ी के साथ उतर सकती है।

 

यह भी पढ़ें: चेपॉक में CSK की स्पिन तिकड़ी के आगे घुटने टेकेगी RCB?

 

17 साल का सूखा खत्म करेगी आरसीबी?

 

आरसीबी को चेपॉक में सीएसके के खिलाफ आखिरी जीत 2008 में मिली थी। तब टीम की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। इसके बाद से आरसीबी ने चेपॉक में लगातार 7 मुकाबले गंवाए हैं। इस मैदान पर सीएसके को मात देना है तो आरसीबी के बल्लेबाजों के स्पिन के सामने अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में ओवरऑल रिकॉर्ड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां भी सीएसके का दबदबा रहा है। 33 आईपीएल मैचों में सीएसके और आरसीबी भिड़ी है, जिसमें सीएसके ने 22 मैचों में बाजी मारी है, वहीं आरसीबी 11 मुकाबले ही अपने नाम कर पाई है। 

 

यह भी पढ़ें: चेपॉक में कैसे अपनी लाज बचाएगी RCB? CSK के दिग्गज ने बताया प्लान

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

 

सीएसके - रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद

 

इम्पैक्ट प्लेयर - खलील अहमद 

 

आरसीबी - विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल 

 

इम्पैक्ट प्लेयर - देवदत्त पडिक्कल/सुयश शर्मा/स्वप्निल सिंह


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap