इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर होगी। यह मैच रविवार (13 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। DC इस सीजन एक भी मैच नहीं हारने वाली इकलौती टीम है। अक्षर पटेल ब्रिगेड लगातार 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। आज वे जीत का पंच लगाना चाहेंगे।
दूसरी ओर MI टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस ने भले ही 4 मैचों में 1 ही जीत हासिल की है लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने लगातार दो करीबी मुकाबले गंवाए हैं। कप्तान हार्दिक पंड्या इस निराशा को भुलाकर MI को जीत की पटरी पर लाना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा PBKS का घमंड, SRH की ऐतिहासिक जीत
DC vs MI मुकाबले में होगी रनों की बारिश
अरुण जेटली स्टेडियम पिछले सीजन से हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। यह सबसे तेज रन बनने वाला वेन्यू बन चुका है। ऐसे में DC-MI के बीच भिड़ंत में रनों की बारिश हो सकती है। पिछली बार जब ये दोनों टीमें इस मैदान पर उतरी थीं तो 500 से ज्यादा रन बने थे। DC ने पहले बैटिंग करते हुए 257 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में MI 246 रन तक पहुंच गई थी।
यह भी पढ़ें: आतिशी शतक ठोकने के बाद अभिषेक ने निकाली पर्ची, उसमें लिखा क्या था?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड:
- मैच खेले - 35
- MI जीती: 19
- DC जीती: 16
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डुप्लेसी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रायन रिकलटन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसपीरित बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर: विग्नेश पुथुर