logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 134 रनों का लक्ष्य

आईपीएल के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 134 रनों का लक्ष्य दिया है। ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने दिल्ली कैपिटल्स को मुश्किल से उबारा।

विपराज निगम और ट्रिस्टन स्टब्स । Photo Credit: PTI

विपराज निगम और ट्रिस्टन स्टब्स । Photo Credit: PTI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य रखा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (उप्पल) में खेले गए इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए, जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को मुश्किल से उबारा।

 

मैच की शुरुआत दिल्ली के लिए अच्छी नहीं रही।उनकी बल्लेबाजी लाइन-अप लड़खड़ा गई और स्कोर 62 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे। सनराइजर्स के गेंदबाजों ने, खासकर पैट कमिंस की अगुआई में, दिल्ली के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। कमिंस ने 4 ओवर में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिसमें दिल्ली के कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज शामिल थे। इसके अलावा, जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और युवा इशान मलिंगा ने भी एक-एक विकेट लेकर SRH की गेंदबाजी को और मजबूत किया।

 

यह भी पढ़ेंः मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

 

ट्रिस्टन और स्टब्स की मजबूत साझेदारी

हालांकि, दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने हार नहीं मानी। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 45 गेंदों में 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जो दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक ले गई। स्टब्स ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उनकी सूझबूझ और आक्रामक शॉट्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दूसरी ओर, आशुतोष शर्मा ने भी 41 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन वह अंतिम ओवरों में आउट हो गए। विपराज निगम (18) और केएल राहुल (10) ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलकर स्कोर को आगे बढ़ाया।

 

यह मुकाबला IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ में दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में अपनी मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जानी जा रही है, लेकिन दिल्ली की टीम ने भी कई मौकों पर उलटफेर कर अपनी ताकत दिखाई है। दिल्ली के इस स्कोर को छोटा माना जा सकता है, लेकिन उनके पास एक मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप है, जिसमें अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर शामिल हैं, जो हैदराबाद की बल्लेबाजी को चुनौती दे सकते हैं।


कौन-कौन टीम में

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सचिन बेवी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा। इम्पैक्ट ऑप्शंस - ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।

 

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, थंगारसु नटराजन। इम्पैक्ट प्लेयर - आशुतोष शर्मा।

Related Topic:#IPL 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap