logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2025 में SRH का सफर समाप्त! GT टॉप-2 में पहुंची

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। पैट कमिंस ब्रिगेड की टूर्नामेंट से लगभग विदाई तय हो गई है।

GT vs SRH IPL

SRH का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते GT के खिलाड़ी। (Photo Credit: IPL/X)

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2025 में सातवीं जीत दर्ज कर ली है। GT ने 2 मई को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रन से धूल चटा दी। इस जीत के साथ GT पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद SRH को 186 पर ही रोक दिया।

 

पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद इस हार के साथ प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम अब बाकी बचे अपने चारों मैच जीत भी लेती है तो 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी, जो टॉप-4 में फिनिश करने के लिए काफी नहीं होगा।

 

यह भी पढ़ें: रन आउट होने के बाद भड़के शुभमन गिल, मैच अधिकारी पर निकाला गुस्सा

 

 

फिर फ्लॉप रही SRH की बैटिंग

 

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH ने सधी हुई शुरुआत की। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने 4.3 ओवर में 49 रन की साझेदारी की। प्रसिद्ध कृष्णा ने हेड (20) को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। ईशान किशन 17 गेंद में 13 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी कर SRH को मुकाबले में बनाए रखा था लेकिन उनके आउट होते ही SRH की पारी बिखर गई। अभिषेक ने 41 गेंद में 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। 

 

हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज ने 18 गेंद में सिर्फ 23 रन जोड़े। नीतीश कुमार रेड्डी ने 10 गेंद में 21 और कप्तान पैट कमिंस ने 10 गेंद में 19 रन बनाए। ये रन बस हार का ही अंतर कम कर सके। GT की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज को भी 2 सफलता मिली। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे ईशांत शर्मा और GT के लिए डेब्यू कर रहे गेराल्ड कोएट्जी के खाते में एक-एक विकेट रहे।

 

यह भी पढ़ें: IPL खिलाड़ी शिवालिक शर्मा पर रेप का आरोप, राजस्थान में मामला दर्ज

 

GT के टॉप-3 ने एक बार फिर मचाया धमाल

 

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पावरप्ले में 82 रन बटोरकर गुजरात टाइटंस को धमाकेदार शुरुआत दी। सुदर्शन 23 गेंद में 9 चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उनके जाने के बाद गिल और बटलर के बीच 62 रन की साझेदारी हुई। गिल ने इस बीच 25 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। वह तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन थर्ड अंपायर के विवादास्पद फैसले के चलते रन आउट हो गए। गिल ने 38 गेंद में 76 रन ठोके, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। जोस बटलर ने 19वें ओवर तक बैटिंग कर GT को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। बटलर ने 37 गेंद में 64 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap