इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इडेन गार्डन्स में मुकाबला खेला गया। गुजरात ने कोलकाता को उसके घर में ही पटखनी दे दी है। केकेआर 39 रन से मैच हार गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 198 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पारी 159 रन पर सिमट गई। केकेआर को गुजरात टाइटंस पर जीत के लिए 199 चाहिए थे।
घरेलू मैदान में खेलने की वजह से केकेआर का पलड़ा भारी माना जा रहा था लेकिन केकेआर की शरुआती पारी की लड़खड़ा गई। टीम ने 84 रन बनाकर तीन विकेट खो दिए थे। वहीं, बल्लेबाजी की बात करेंतो आजिंक्य रहाणे के अलावा केकेआर का कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छू पाया।
नहीं चला केकेआर का कोई बल्लेबाज
रहाणे ने 36 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग करने उतरे रहमानुल्लाह गुरबाज एक रन बनाकर और सुनील नरेन 17 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। केकेआर के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर भी कुछ कामल नहीं दिखा सके और 19 बॉल खेलकर 14 रन बनाकर आउट हो गए। रिंकू सिंह 17, आंद्रे रसल 21 और रमनदीप सिंह एक रन बनाकर आउट हो गए।
गुजरात का कसी हुई गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस की तरफ से शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी हुई। राशिद खान ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो विकेट लिए जबकि सिराज, इशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और साई किशोर ने एक-एक विकेट झटके।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।