IPL 2025: केकेआर क्या फिर से है तैयार? रहाणे के सामने ये है चुनौती
पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स क्या टाइटल डिफेंड कर पाएगी? आइए टीम की मजबूती और कमजोरी पर गौर करते हैं।

IPL 2024 के दौरान विकेट मिलने के बाद जश्न मनाते केकेआर के खिलाड़ी। (Photo Credit: IPL/X)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का ताज पहना था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी और गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में टीम ने क्रिकेट पंडितों को चौंकाते हुए 10 साल से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। केकेआर की टीम इससे पहले गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 सीजन में चैंपियन बनी थी। गंभीर ने पिछले सीजन केकेआर के साथ जुड़ते ही सुनील नारायण से फिर से ओपनिंग करवाई, जो टीम के लिए बेहद कारगर रहा। फिल सॉल्ट के साथ मिलकर नारायण ने तूफानी शुरुआत दिलाई।
हालांकि इस सीजन केकेआर को सॉल्ट की कमी खल सकती है, जिन्हें फ्रेंचाइजी रिटेन नहीं कर पाई थी। उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को भी रिलीज कर दिया था। गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं। ऐसे में केकेआर के लिए टाइटल डिफेंड करने में क्या परेशानी हो सकती है, आइए समझते हैं।
इस बार कितनी तैयार है केकेआर?
कोलकाता नाइट राइडर्स ने हमेशा की तरह अपनी कोर टीम को बरकरार रखा है। उन्होंने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को रिटेन किया था। इसके अलावा वे मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर के लिए 23.75 करोड़ रुपए की बोली तक गए और अपनी टीम में शामिल किया। केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे के हाथों में टीम की कमान दी है, जबकि वेंकटेश को उप-कप्तान बनाया है।
टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आ रही है। सुनील नारायण के साथ क्विंटन डिकॉक पारी की शुरुआत कर सकते हैं। डिकॉक विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे नंबर 3 पर आ सकते हैं। अंगकृष रघुवंशी के टैलेंट पर भरोसा जताया जा सकता है और वह चौथे या पांचवें नंबर के लिए फिट होंगे। इसके बाद वेंकटेश, रिंकू, रसेल और रमनदीप का नंबर आएगा। टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है, जो अपनी बदौलत मैच का पासा पलट सकते हैं। इसके अलावा केकेआर के पास लीग की सबसे बेहतरीन स्पिन जोड़ी है। सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती अपने 8 ओवर में विदेशी टीम को बांध के रखने में माहिर हैं।
यह भी पढ़ें: बुमराह के ना होने से कहीं डगमगा ना जाए मुंबई इंडियंस का सफर!
#KnightWrap 21.03.25 👉 Boys gearing up for the big day 🔥 pic.twitter.com/FxORcQFEb9
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 21, 2025
क्या है केकेआर की मजबूती?
टीम की सबसे मजबूत कड़ी लोअर मिडिल ऑर्डर है, जहां रिंकू, रसेल और रमनदीप बल्लेबाजी करेंगे। रिंकू को पिछले सीजन ज्यादा मौके नहीं मिले थे। इस बार वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। रसेल की बिग हिटिंग क्षमता पर कभी संदेह नहीं किया जा सकता। रमनदीप जबरदस्त फॉर्म में हैं। अगर टॉप ऑर्डर 12-15 ओवर में 110 रन के आसपास ही जोड़ पाता है, तब भी ये तीनों बल्लेबाज स्कोरबोर्ड को 200 के करीब पहुंचा सकते हैं। सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती के ऊपर भी बड़ा दारोमदार है। इन दोनों के स्पेल मैच का रुख तय करेंगे।
क्या हो सकती है केकेआर की कमजोरी?
केकेआर की टीम वैसे तो पूरी तरह से बैलेंस है लेकिन अनुभवहीन तेज गेंदबाजी आक्रमण उनके लिए कमजोर कड़ी साबित हो सकती है। मिचेल स्टार्क अब नहीं हैं। उनकी जगह स्पेंसर जॉनसन आए हैं, जिनकी हालिया फॉर्म उतनी अच्छी नहीं है। हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने पिछले सीजन स्टार्क का अच्छा साथ दिया था लेकिन अब देखना होगा कि स्टार्क की अनुपस्थिति में ये दोनों युवा पेसर कितना असर डाल पाते हैं। एनरिक नॉर्खिया कुछ समय से फिटनेस से जूझते नजर आए हैं। ऐसे में कप्तान रहाणे तेज गेंदबाजों को कैसे चलाते हैं, इस पर सभी की नजरें होंगी।
पहले मैच में आरसीबी से टक्कर
आईपीएल 2025 के पहले मैच में केकेआर की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। परंपरा के अनुसार डिफेंडिंग चैंपियन टीम अपने होम ग्राउंड पर सीजन का ओपनिंग मैच खेलेगी। इसके बाद केकेआर के दो मुकाबले घर के बाहर होंगे, जिनमें उनका सामना राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस से होगा।
यह भी पढ़ें: कप्तान बदला, टीम बदली, अब खत्म होगा RCB का इंतजार?
संभावित प्लेइंग-XI:
सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन
इम्पैक्ट प्लेयर - वैभव अरोड़ा
केकेआर का फुल स्क्वॉड:
सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया, रहमानुल्लाह गुरबाज, रोवमन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, मयंक मार्कंडेय, चेतन साकरिया
IPL में केकेआर का सफर
- 2024 - चैंपियन
- 2023 - सातवें स्थान पर
- 2022 - सातवें स्थान पर
- 2021 - उप-विजेता
- 2020 - पांचवें स्थान पर
- 2019 - पांचवें स्थान पर
- 2018 - प्लेऑफ
- 2017 - प्लेऑफ
- 2016 - प्लेऑफ
- 2015 - पांचवें स्थान पर
- 2014 - चैंपियन
- 2013 - सातवें स्थान पर
- 2012 - चैंपियन
- 2011 - प्लेऑफ
- 2010 - छठे स्थान पर
- 2009 - सबसे निचले स्थान पर
- 2008 - छठे स्थान पर
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap