इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इडेन गार्डन्स में मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए। अब केकेआर को जीत के लिए 199 रन बनाने होंगे। घरेलू मैदान में खेलने की वजह से केकेआर का पलड़ा भारी माना जा रहा था लेकिन टीम का कोई भी बॉलर अपनी गेंदबाजी से कहर नहीं ढा पाया।
बता दें कि गुजरात टाइटंस इस आईपीएल सीजन में टैली में टॉप पर है, उसने सात मैच खेले हैं जिसमें से 5 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, केकेआर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। केकेआर ने सात मैच खेलकर महज तीन मैच ही जीते हैं।
गिल ने 55 गेंद पर 90 रन ठोंके
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए शानदार शुरुआत की। कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। सुदर्शन 36 गेंदों पर 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि गिल ने विस्फोटक कप्तानी पारी खेलते हुए 55 गेंद पर 90 रन ठोंके। गिल ने पानी में तीन छक्के और दस चौक्के लगाए।
जोस बटलर ने खेली धमाकेदार पारी
गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर जोस बटलर और राहुल तेवतिया खेलने के लिए आए। जोस बटलर ने 23 बॉल पर नाबाद 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चैक्के लगाए। तेवतिया बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं, शाहरुख खान पांच बॉल पर 11 रन बनाए।
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने अपनी टीम के लिए एक-एक विकेट चटकाए।
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।