logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2025: केकेआर को रोकना आसान नहीं, कौन होगा आरसीबी का ट्रंप कार्ड?

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 17 साल बाद आईपीएल का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें नए कप्तान की अगुवाई में उतर रही हैं। 

Varun Chakaravarthy IPL

आईपीएल 2024 के दौरान विकेट लेने के बाद वरुण चक्रवर्ती को बधाई देते मनीष पांडे। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही घंटे रह गए हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कल (22 मार्च) ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। पिछली बार ये दोनों टीमें 17 साल पहले आईपीएल के ओपनिंग मैच में भिड़ी थीं, जिसमें केकेआर ने एकतरफा जीत हासिल की थी।

 

आईपीएल इतिहास का वह पहला ही मुकाबला था। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली गई ब्रैंडन मैकुलम की वह आतिशी 158 रन की पारी आज भी फैंस के जेहन में ताजा है।

 

इतिहास दोहराएगी केकेआर?

 

केकेआर ने पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था। इस बार अजिंक्य रहाणे के हाथों में टीम की कमान है। रहाणे ने पिछले साल के अंत में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चैंपियन बनाया था। बल्ले से भी उनका प्रदर्शन यादगार रहा था। सुनील नारायण और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। रहाणे नंबर 3 पर खेलेंगे। इसके बाद वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्र रसेल और रमनदीप आएंगे। 

 

गेंदबाजी में केकेआर के पास सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री है। हर्षित राणा और स्पेंसर जॉनसन नई गेंद की जिम्मेदारी संभालेंगे। डेथ ओवर्स में रसेल ने पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया था। फिटनेस का साथ मिला तो वह फिर से इस भूमिका में नजर आ सकते हैं। स्विंग गेंदबाज वैभव अरोड़ा इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में केकेआर की टीम संतुलित दिख रही है। ऐसे में उन्हें रोकने के लिए आरसीबी को अपना बेस्ट देना होगा। 

 

यह भी पढ़ें: 5 गुमनाम चेहरे जो आईपीएल में बिखेरेंगे चमक

 

कौन लगाएगा आरसीबी की नैया पार?

 

आईपीएल 2024 में केकेआर के स्क्वॉड का हिस्सा रहे फिल सॉल्ट और सुयश शर्मा इस सीजन आरसीबी की ओर खेलेंगे। ईडन गार्डंस का उनका अनुभव आरसीबी के काम आ सकती है। सॉल्ट ने पिछले सीजन इस ऐतिहासिक मैदान पर पावरप्ले में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। उनसे आरसीबी को ऐसी ही शुरुआत की उम्मीद होगी। विराट कोहली, कप्तान रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा केकेआर के स्पिनरों का कैसे सामना करते हैं, ये डिसाइडिंग फैक्टर होगा। 

 

आरसीबी का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट केकेआर से मजबूत नजर आ रहा है। जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल की तिकड़ी लय में मिलने पर कहर बरपा सकती है। क्रुणाल पंड्या स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेंगे। सुयश शर्मा या स्वप्निल सिंह उनका साथ देंगे। आरसीबी अपने दूसरे स्पिनर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। 

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले BCCI ने बदला नियम, 4 साल पुराना बैन भी हटाया

 

मौसम पर भी रहेंगी नजरें

 

आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने कोलकाता में गरज के साथ बारिश का अनुमान लगाया है। शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कल शहर में बारिश की 74 फीसदी संभावना है। हालांकि मैच के दौरान मौसम का साथ मिल सकता है। अब देखना होगा कि कितने ओवर का खेल देखने को मिल सकता है। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी, जिसमें दिशा पटानी और श्रैया घोषाल जैसी स्टार परफॉर्म करेंगी। 

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

 

आरसीबी - फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

 

इम्पैक्ट प्लेयर - स्वप्निल सिंह/रसिख सलाम डार

 

केकेआर - सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन

 

इम्पैक्ट प्लेयर - वैभव अरोड़ा

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap