logo

ट्रेंडिंग:

गुजरात टाइटंस ने ठोंके 209 रन, गिल-बटलर ने की रनों की बौछार

गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 209 रन बनाए। अब राजस्थान रॉयल्स को जीतने के लिए 210 रन बनाने होंगे।

RR vs GT Live Score

गुजरात टाइटंस। Photo Credit (@gujarat_titans)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही। गुजरात ने 20 ओवर में 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। अब राजस्थान के जीतने के लिए 210 रन बनाने होंगे।

 

साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। गिल ने 50 बॉल पर 84 रन बनाए, वहीं सुदर्शन ने 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने टीम के लिए तूफानी पारी खेली। उन्होंने 26 बॉल पर चार छक्कों और तीन चौक्कों की मदद से 50 रन बनाए। 

 

 

इसके अलावा राहुल तेवतिया 9, शाहरुख खान 5 और वॉशिंगटन सुंदर ने 13 रन बनाए। 

 

राजस्थान की गेंदबाजी

इसके अलावा राहुल तेवतिया 9, शाहरुख खान 5 और वॉशिंगटन सुंदर ने 13 रन बनाए। गुजरात टाइटंस अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, जबकि राजस्थान तालिका में 9वें नंबर पर मौजूद है। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजों में से महीश तीक्षणा ने दो विकेट, सनदीप शर्मी और जोफ़्रा आर्चर ने एक-एक विकेट झटके।  

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जन्नत, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युधवीर सिंह चरक

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap