साल 2022 में आईपीएल में डेब्यू करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम लगातार दो बार प्लेऑफ में पहुंची। हालांकि वे फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाए। पिछले सीजन के अंत में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 10 में से 6 मैच जीतकर लखनऊ प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारी पेश कर रही थी लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा। आखिरी मैच में जीत हासिल कर टीम 14 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रही।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतने ही अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लखनऊ को कोलकाता नाइट राइडर्स (98 रन) और सनराइजर्स हैदराबाद (10 विकेट) से मिली बैक टू बैक बड़ी हार का परिणाम भुगतना पड़ा और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
यह भी पढ़ें: विध्वंसक बल्लेबाजी क्रम वाली सनराइजर्स हैदराबाद की ये है बड़ी कमजोरी
इस बार कितनी तैयार है लखनऊ?
LSG ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था। उनकी जगह भरने के लिए फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत पर करोड़ों की बारिश की। मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने ऋषभ पंत के लिए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली (27 करोड़) लगाई। उन्होंने तेज गेंदबाज आवेश खान को फिर से अपनी टीम में शामिल किया। मिचेल मार्श और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों को खरीदकर उन्होंने बैटिंग लाइन अप मजबूत की। लखनऊ ने हालांकि शमार जोसेफ को छोड़कर किसी विदेशी गेंदबाज पर भरोसा नहीं दिखाया। उनका स्पिन डिपार्टमेंट भी कमजोर नजर आ रहा है।
क्या है लखनऊ की मजबूती?
निकोलस पूरन, पंत, मार्श, मिलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज टीम की मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं। मार्श के साथ मैथ्यू ब्रीट्जके ओपनिंग करेंगे। ब्रीट्जके की हालिया फॉर्म जबरदस्त है। अब्दुल समद और आयुष बदोनी फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे। रवि बिश्नोई बेहतरीन लय में हैं। अनुभवहीन तेज गेंदबाजी युनिट को आकाशदीप और आवेश का इंटरनेशनल एक्सपीरियंस काम आ सकता है।
क्या है लखनऊ की कमजोरी?
लखनऊ को विदेशी तेज गेंदबाज की कमी खल सकती है। उनके पास शमार जोसेफ के अलावा दूसरा कोई विदेशी गेंदबाज नहीं है। शमार जोसेफ के पास दुनियाभर की लीग में खेलने का अनुभव है लेकिन उन्होंने ज्यादा आईपीएल मैच नहीं खेले हैं। मयंक यादव और मोहसिन खान की फिटनेस समस्या है। स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई का साथ देने के लिए दूसरा कोई क्वालिटी स्पिनर नजर नहीं आता। शाहबाज अहमद स्क्वॉड में हैं लेकिन वह आमतौर पर महंगे साबित होते हैं।
कब है LSG का पहला मैच?
लखनऊ सुपर जायंट्स अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को करेगी। उनके सामने पंत की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स होगी। यह मुकाबला विशाखापट्टनम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। LSG अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच 1 अप्रैल को खेलेगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय बल्लेबाजों के सहारे कमाल करेगी राजस्थान रॉयल्स?
संभावित प्लेइंग-XI:
मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आकाशदीप, आवेश खान, मोहसिन खान
इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद
LSG का फुल स्क्वॉड:
मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आकाशदीप, आवेश खान, मोहसिन खान, अब्दुल समद, एडन मारक्रम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगारगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव
IPL में LSG का सफर
- 2024 - सातवें स्थान पर
- 2023 - प्लेऑफ
- 2022 - प्लेऑफ