logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2025: LSG ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 160 रनों का टारगेट

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का विकल्प चुना था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहली इनिंग की समाप्ति पर दिल्ली कैपिटल्स को 160 रनों का टारगेट दिया है।

मैच के दौरान आयुष बडोनी और डेविड मिलर । Photo Credit: PTI

मैच के दौरान आयुष बडोनी और डेविड मिलर । Photo Credit: PTI

एडेन मार्करम के अर्धशतक की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने चार विकेट चटकाए। 

 

हालांकि इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के 10 अंक हैं, लेकिन कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। हालांकि उनके पास केएल राहुल और मिशेल स्टार्क जैसे सुपरस्टार नहीं हैं, लेकिन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

लखनऊ की बात करें तो उन्होंने 10 प्वाइंट्स जरूर हासिल किए हैं लेकिन जो गेम वे जीते हैं उनको लेकर वे ज्यादा आश्वस्त नहीं थे और जो गेम वे हारे हैं वह भी हारने लायक गेम नहीं था।

 

यह भी पढ़ेंः IPL 2025 में हुई मैच फिक्सिंग? RR का नाम, हंगामे की पूरी कहानी

 

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता था टॉस

अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का विकल्प चुना। यह आईपीएल का 40वां मैच है और लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स गुजरात टाइटंस से मैच हार गई थी जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स से हुए मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

 

टीम में कौन कौन


लखनऊ सुपर जायंट्स- एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव

 

दिल्ली कैपिटल्स- अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (डब्ल्यू), अक्षर पटेल (सी), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार



शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap