चेन्नई सुपर किंग्स ने इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच को लखनऊ सुपर जाएंट्स से 5 विकेट से जीत लिया है। लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे। चेन्नई ने 19.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर 168 रन बना लिए।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिवम दूबे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मिलकर चेन्नई को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। दोनों ने मिलकर चेन्नई की बिखरी हुई पारी को संभाल लिया। दूबे ने 37 बॉल खेलकर 43 रन और धोनी ने 11 बॉल पर 26 रनों की जीताऊ पारी खेली।
रशीद और रचिन ने अच्छी शरुआत दी
टीम के लिए शेख रशीद और रचिन रविंद्र ने चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी शरुआत दी। दोनों ने पहले विवेट के लिए 52 रन जोड़े। रशीद 19 गेंदो पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि रचिन रविंद्र 22 गेंदो पर 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर उतरे राहुल तेवतिया और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके।
तेवतिया 10 बॉल पर 9 रन और जडेजा 11 बॉल पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, विजय शंकर भी सस्ते में 8 रन बनाकर आउट हो गए।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी
लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से रवि बिश्नोई ने दो विकेट, जबकि दिग्वेश सिंह,आवेश खान और एडेन मार्करम ने एक-एक विकेट लिए। वहीं, लखनऊ की तरफ से ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए थे।
कप्तान पंत ने 63, मार्श ने 30, बडोनी और समद ने क्रमश: 22 और 20 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए जडेजा और पथिराना ने दो-दो विकेट झटके जबकि खलील और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद।
लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेइंग 11
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श/हिम्मत सिंह, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, आवेश खान।