logo

ट्रेंडिंग:

किस खिलाड़ी पर लगेगी पहली बोली? जानें IPL ऑक्शन से जुड़ी हर जानकारी

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन किस दिन, कहां और कैसे होगा यहां जानिए सब कुछ।

IPL Auction 2025, IPL 2025 Mega Auction

आईपीएल नीलामी लगातार दूसरे साल विदेश में हो रही है। (फोटो - BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है। इससे पहले मेगा ऑक्शन का वेन्यू और डेट फाइनल किया गया था। पिछली बार की तरह इस बार भी खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला विदेश में होने जा रही है। पंजाब किंग्स की टीम सबसे बड़े पर्स (110.5 करोड़ रुपए) के साथ ऑक्शन टेबल पर बैठेगी। ऐसे में वह दूसरी टीमों की बनी बनाई रणनीति पर पानी फेर सकती है। उससे पहले आइए जानते हैं ऑक्शन से जुड़े एक-एक सवाल का जवाब।

 

आईपीएल मेगा ऑक्शन क्या होता है?

 

आईपीएल में मेगा ऑक्शन हर तीन साल में आयोजित होता है। मेगा ऑक्शन में सभी फ्रैंचाइजियों को फिर से अपनी टीम तैयार करने का मौका मिलता है, क्योंकि उन्हें काफी कम खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत होती है। जैसे कि इस बार ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने के लिए कहा गया था। वहीं मेगा ऑक्शन और मिनी ऑक्शन के बीच के सीजन के लिए टीमें जितना चाहे उतने प्लेयर्स को अपने साथ बरकरार रख सकती है।

 

IPL Mega Auction 2025 किस दिन और कहां होगा?

 

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होना है। पिछले साल की नीलामी दुबई में हुई थी। जेद्दा के अल जोहर एरिना में खिलाड़ियों की बोली भारतीय समयानुसार 3 बजे से शुरू होगी। 

 

किस खिलाड़ी पर लगेगी पहली बोली?

 

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस बार मार्की खिलाड़ियों का दो सेट बनाया गया है। पहले सेट में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क शामिल हैं। वहीं दूसरे सेट में युजवेंद्र चहल, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को रखा गया है। इन्हीं खिलाड़ियों में से कोई एक सबसे पहले हैमर के नीचे आएगा।

 

ऑक्शन में कितने खिलाड़ी बिकेंगे?

 

आईपीएल 2025 की बड़ी नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था। इनमें से 574 खिलाड़ियों को ही शार्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी प्लेयर हैं। एक फ्रैंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती है, वहीं कम से कम 18 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में रखना जरूरी है। सभी टीमों ने पहले ही 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। इस तरह ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों में से ज्यादा से ज्यादा 204 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं।

 

कब, किस खिलाड़ी पर बोली लगेगी?

 

जैसा कि हमने पहले ही बताया कि सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इसके बाद कैप्ड खिलाड़ियों की बारी आएगी, जो अलग-अलग सेट में होंगे। मसलन, बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिनर्स के सेट की बारी एक-एक करके आएगी। अगला राउंड अनकैप्ड प्लेयर्स का होगा, जो अपनी-अपनी विशेषज्ञता के अधार पर खास सेट में होंगे। 116 खिलाड़ियों की बोली लगने के बाद त्वरित नीलामी शुरू हो होगी, जिसमें 117 से लेकर 574 नंबर के प्लेयर की किस्मत का फैसला होगा। इसके बाद सभी फ्रैंचाइजियों को नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों का नाम देने के लिए कहा जाएगा और फिर एक बार और त्वरित नीलामी होगी।

Related Topic:#IPL#IPL 2025 Auction

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap