logo

ट्रेंडिंग:

MI के खिलाफ सुनील नारायण खेलेंगे या नहीं? फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नारायण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले केकेआर मीडिया ने सुनील नारायण की फिटनेस पर अपडेट दिया है।

Sunil Narine

सुनील नारयण। (Photo Credit: KKR Knight Club)

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR) ने उन्हें 7 विकेट से मात दे दी। इसके बाद केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत का खाता खोला। गुवाहाटी में खेले गए उस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम ने 152 रन के टारगेट को 17.3 ओवर में चेज कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रन की पारी खेलकर केकेआर को एकतरफा जीत दिलाई।

 

केकेआर के प्रमुख ऑलराउंडर सुनील नारायण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं उतरे थे। 36 साल के इस कैरेबियन खिलाड़ी की तबीयत ठीक नहीं थी। सुनील नारायण की जगह मोईन अली को मौका मिला। मोईन ने इस मौके का फायदा उठाते हुए 2 विकेट चटकाकर अपनी छाप छोड़ी। केकेआर अब 31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी। इस बड़े मुकाबले से पहले केकेआर मीडिया ने सुनील नारायण की फिटनेस पर अपडेट दिया है।

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के कोच ने ऐसा क्या कहा कि सुर्खियों में आ गए रियान पराग?

 

MI के खिलाफ सुनील नारायण खेलेंगे या नहीं?

 

केकेआर मीडिया ने अपने बयान में कहा कि सुनील नारायण टीम के साथ वानखेड़े में ट्रेनिंग कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि वह फिट हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में सुनील नारायण उतर सकते हैं। भले ही उनकी गैरमौजूदगी में मोईन अली ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह डायरेक्ट प्लेइंग-XI में आएंगे। सुनील नारायण केकेआर के स्पिन आक्रमण का अगुवा होने के साथ-साथ पारी की शुरुआत भी करते हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में 26 गेंद में 44 रन की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

 

केकेआर की खिताबी जीत के रहे हीरो

 

सुनील नारायण ने पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। नारायण ने 15 मैचों में 488 रन जड़े थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले। गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए उन्होंने 15 मैच में 17 विकेट झटके थे। 

 

यह भी पढ़ें: RCB से हार के बाद CSK के हेड कोच ने खोया आपा, पत्रकार से की बहस

 

केकेआर का फुल स्क्वॉड:
 
सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया, रहमानुल्लाह गुरबाज, रोवमन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, मयंक मार्कंडेय, चेतन साकरिया

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap