logo

ट्रेंडिंग:

आरसीबी का धमाकेदार आगाज, केआर को 7 विकेट से रौंदा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतक जड़कर आरसीबी को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

Virat Kohli RCB

विराट कोहली। (Photo Credit: IPL/X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज किया है। आरसीबी ने सीजन के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उन्हीं के घर में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 175 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया है। फिल सॉल्ट ने 31 गेंद में 56 रन की आतिशी पारी खेली। चेज मास्टार विराट कोहली जीत दिलाकर लौटे। उन्होंने 36 गेंद में 59 रन बनाए।

लाइव अपडेट यहां जानें

Live Updates

March 22, 22:48

आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से रौंदा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से धो दिया है। विराट कोहली और फिल सॉल्ट के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने 175 रन के टारगेट को 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। विराट कोहली 36 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंद में 34 रन की पारी खेली। लियम लिविंगस्टोन ने महज 5 गेंद में नाबाद 15 रन ठोक आरसीबी को तेजी से लक्ष्य तक पहुंचाया।

March 22, 22:27

विराट कोहली का अर्धशतक

विराट कोहली ने कवर के ऊपर से चौका जड़कर 30 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है। आरसीबी को 42 गेंद में 48 रन की जरूरत है। कोहली के साथ कप्तान रजत पाटीदार क्रीज पर खड़े हैं। देवदत्त पडिक्कल 10 रन बनाकर आउट हुए।

March 22, 22:11

आरसीबी का पहला विकेट गिरा

वरुण चक्रवर्ती ने केकेआर को पहली सफलता दिला दी है। उन्होंने फिल सॉल्ट को स्पेंसर जॉनसन के हाथों लपकवाया। सॉल्ट 31 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली का साथ देने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में देवदत्त पडिक्कल आए हैं।

March 22, 21:52

RCB की धमाकेदार शुरुआत

विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी है। 5 ओवर में आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 75 रन पहुंच गया है। कोहली 9 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। सॉल्ट ने 21 गेंद में 48 रन बटोरे हैं, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

March 22, 21:34

कोहली-सॉल्ट की जोड़ी उतरी

विराट कोहली और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी 175 रन के टारगेट को चेज करने उतर चुकी है। केकेआर के इम्पैक्ट प्लेयर वैभव अरोड़ा पहला ओवर डाल रहे हैं। सॉल्ट ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया है।

March 22, 21:17

RCB ने केकेआर को 174 पर रोका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मिडिल ओवर्स और डेथ ओवर्स में लगातार विकेट चटकाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को 174 रन पर ही रोक दिया है। केकेआर आखिरी 4 ओवर में 23 रन ही बना सकी। अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण के आउट होने के बाद वे कभी संभल ही नहीं पाए और धमाकेदार शुरुआत के बावजूद अपेक्षाकृत छोटे स्कोर तक पहुंच सके। आरसीबी की ओर से क्रुणाल पंड्या 3, जबकि जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए। 

March 22, 20:51

केकेआर की गाड़ी पटरी से उतरी

एक समय आसानी से 200 के पार जाती दिख रही केकेआर की पारी लड़खड़ा गई है। वेंकटेश, रसेल और रिंकू पवेलियन लौट गए हैं। 15.4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 150/6 हो गया है। अब अंगकृष रघुवंशी और रमनदीप सिंह के ऊपर जिम्मेदारी है। क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं सुयश शर्मा ने रसेल की पारी खत्म की।

March 22, 20:28

रहाणे-नारायण आउट

आरसीबी ने 4 गेंद के अंदर सुनील नारायण और अजिंक्य रहाणे का विकेट झटक अच्छी वापसी की है। सुनील नारायण 26 गेंद में 44 रन बनाकर रसिख सलाम डार शिकार बने। इसके बाद अगले ओवर में क्रुणाल पंड्या ने अजिंक्य रहाणे को चलता किया। रहाणे ने 31 गेंद में 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। 11 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 110/3 हो गया है। क्रीज पर वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी की जोड़ी है।

March 22, 20:15

रहाणे ने 25 गेंद में ठोकी फिफ्टी

अजिंक्य रहाणे ने 25 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। वह 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर इस मुकाम तक पहुंचे। 9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 96/1 है।

 

March 22, 20:00

रहाणे ने काटा गदर

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चौके-छक्कों की बारिश कर केकेआर को शुरुआती झटके से उबार लिया है। पावरप्ले की समाप्ति पर स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन है। रहाणे 16 गेंद में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। सुनील नारायण 15 गेंद में 17 पर हैं।

March 22, 19:45

पहले ही ओवर में डिकॉक आउट

जोश हेजलवुड ने पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक का बड़ा विकेट झटक लिया है। डिकॉक को दूसरी ही गेंद पर जीवनदान मिला था लेकिन वह फायदा नहीं उठा पाए। वह 5 गेंद में 4 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच थमाकर चलते बने। क्रीज पर अब कप्तान अजिंक्य रहाणे आए हैं। 

March 22, 19:25

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

केकेआर: वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन

आरसीबी - फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

March 22, 19:18

आरसीबी ने जीता टॉस

ओपनिंग सेरेमनी के समापन के बाद अब महासंग्राम की बारी है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग-XI में जगह नहीं मिली है।

March 22, 18:57

विराट-रिंकू ने किया डांस

ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल, दिशा पटानी और करण औजला ने अपने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। इसके बाद होस्ट शाहरुख खान ने रिंकू सिंह और विराट कोहली को मंच पर बुलाया। रिंकू ने लुट-पुट गया पर डांस किया। वहीं विराट कोहली झूमे जो पठान के थीम सॉन्ग पर शाहरुख के साथ स्टेप किए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap